प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राममय हो गई धामपुर नगरी
महेश शर्मा
धामपुर। अयोध्या में भगवान राम के मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में जहां पूरा भारत एवं विश्व के अनेक देश राममय हो गये हैं, वहीं धर्म नगरी धामपुर में भी सनातन परिवारों एवं रामभक्तों ने अपने-अपने स्तर से 22 जनवरी के इस दिन को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिये तैयारी शुरू कर दी है।जिसके अंतर्गत नगर के बाजारों में जय श्रीराम, बजरंगबली हनुमान आदि नाम से कितने केसरिया रंग के ध्वज,राम नामी पटके,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामकेसरिया ध्वज, पटके,टोपी,श्रीराम दरबार के चित्र बिक रहे हैं।
राम भक्तों ने राम के चित्र,राम दरबार चित्र,कमरिया टोपी आदि की खरीदारी शुरू कर दी है।वहीं अपने घरों को सजाने तथा रंग बिंरगे बल्बों की झालर लगाने के साथ ही अपने मकान और प्रतिष्ठानों के बाहर दीये जलाने का भी काम प्रारंभ कर दिया है।
धामपुर नगरी इस समय पूरी तरह राममय हो चुकी है।
नगर में इस समय श्री बजरंगबली अखाडा़ पंजीकृत की ओर से राम कथा का आयोजन चल रहा है।जो 22 जनवरी तक चलेगा। इसके अतिरिक्त बड़ी
मंडी युवा व्यापार मंडल की ओर से 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक तीन दिवसीय श्रीराम महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की गई है।
नगर की धार्मिक संस्था श्री शिव शक्ति मंडल (पंजाब) की धामपुर शाखा के संयोजक सुनील कुमार अग्रवाल पचरंगी ने शिव मंदिर पंजाबी कॉलोनी से शनिवार को नगर में शोभायात्रा के रूप में प्रसाद वितरण का आयोजन किया।
उधर,सभी सनातनी परिवारों में घरों के बाहर दीपक प्रज्वलित करने की घोषणा को सुनकर प्रजापति समाज के लोगों ने मिट्टी के दीपक प्रभावी संख्या में बनाकर तैयार कर लिए हैं।
अब राम भक्तों को इंतजार है केवल बाईस जनवरी का।