बेखौफ हुए अपराधी,घर में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी

Picture of Target Tv

Target Tv

बेखौफ हुए अपराधी,घर में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी

बढ़ापुर: अज्ञात चोरों द्वारा बढ़ापुर पुलिस को चुनौती देते हुए एक घर में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया। मोटरसाइकिल स्वामी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर बढ़ापुर पुलिस ने आजा कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी शाहरुख पुत्र मोहम्मद यूसुफ द्वारा प्रतिदिन की तरह बाहर से घर वापस आने के बाद अपनी बुलेट मोटरसाइकिल संख्या UP20CH5148 को घर के आंगन में खड़ी की थी। देर रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों द्वारा शाहरुख की बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया गया। सवेरे बुलेट को आंगन में न पाकर शाहरुख ने आसपास काफी तलाश किया परन्तु कोई पता न चल पाने पर थाना बढ़ापुर पुलिस को लिखित सूचना दी। जिसके बाद शाहरुख की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। बताते चले कि इसी गांव के समीप दो गांव से बीते करीब दो माह पहले भी अज्ञात चोरों ने दो घरों से दो भैंसों व एक कटिया को चोरी कर लिया था। जिनका बढ़ापुर पुलिस अभीतक पता नही लगा पाई है। थाना बढ़ापुर के इस हल्के में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आमजन में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों के सामने बढ़ापुर पुलिस नतमस्तक नजर आ रही है। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को रोकने में बढ़ापुर पुलिस पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि शाहरुख की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स