विवाह समारोह में विवाद,चली गोलियां,दो युवक गंभीर रूप से घायल

Picture of Target Tv

Target Tv

विवाह समारोह में विवाद,चली गोलियां,दो युवक गंभीर रूप से घायल

बढ़ापुर: विवाह समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो युवकों को गोली मारने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया आनन फानन में परिजनों ने घायलों को उचित उपचार के लिये जिला अस्पताल ले गए जहां पर घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घायलों के पिता की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने गोली मारने वाले दो लोगो के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र में लगातार क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। एक औऱ जहाँ बिजनौर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन अपराध पर अंकुश लगाने की बात कर रहें हैं वहीं दूसरी औऱ बढ़ापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के गांव मदपुरी का बताया जा रहा है जहाँ पर रविवार की रात गुरनाम सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरजीत सिंह के घर पर उसके मंढे की दावत चल रही थी। दावत में डीजे बज रहा था ग्रामीण और रिश्तेदार डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान डांस करते हुए एक पक्ष के बंटी पुत्र बूटा सिंह तथा जांगीर पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम मदपुरी का दूसरे पक्ष के सुखविंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह ग्राम मदपुरी तथा कुलविंदर सिंह पुत्र स्व० चरन सिंह के साथ डांस करने को लेकर कहासुनी और गली-गलौच होने लगी। इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि बंटी व जंगीर ने दूसरे पक्ष के सुखविंदर व कुलविंदर पर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोली कांड में सुखविंदर व कुलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन – फानन में दोनों घायलों को परिजन उठाकर रात में ही जिला अस्पताल ले गये। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। सोमवार को घायल सुखविंदर सिंह के पिता जगदीश सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों बंटी व जंगीर सिंह के विरुद्ध धारा 307 व 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह द्वारा बताया गया कि जगदीश सिंह की तहरीर पर आरोपी जागीर व बंटी के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स