राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए बैठक

Target Tv

Target Tv

राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए बैठक

बिजनौर ।माननीय राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों एवं जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज सांय 04ः00 बजे जिला जजी परिसर स्थित ए0डी0आर0 भवन, बिजनौर के सभागार में आगामी दिनांक 09 मार्च,.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए स्पेशल जज एस0सी0,एस0टी एक्ट/नोडल ऑफिसर (राष्ट्रीय लोक अदालत) अवधेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर नीलू मैनवाल द्वारा किया गया।
बैठक में नोडल ऑफिसर द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आगामी 09 मार्च,.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अवगत कराया गया कि राजस्व विभाग से दिनाँक तक कुल 30500 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक दूरसंचार विभाग द्वारा बताया गया कि दूरसंचार के कुल 750 वादों को चिन्हित किया गया है, सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बताया गया कि श्रम विभाग से कुल 05 वादों को चिन्हित किया गया है, प्रबन्धक अग्रणी बैंक द्वारा अवगत कराया गया कि बैंकों से कुल 28000 वादों को चिन्हित किया गया है। इसके पश्चात नोडल ऑफिसर, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा नोटिसों की ससमय तामिला कराये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर को लोक अदालत वाले दिन पक्षकारों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, जिला सूचना अधिकारी, बिजनौर को लोक अदालत का भव्य प्रचार-प्रसार जरिये प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक/सोशल मीडिया द्वारा कराये जाने एवं उपजिलाधिकारी को लोक अदालत वाले दिन जजी परिसर, बिजनौर में मूलभूत सुविधा व समुचित व्यवस्थता उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर राजस्व, पुलिस, बैंक, श्रम, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स