पंजाब से झारखंड लेजा जा रही 60 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद

Picture of Target Tv

Target Tv

पंजाब से झारखंड लेजा जा रही 60 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद

मथुरा। जनपद मथुरा की थाना राया पुलिस एवं स्बाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ट्रक में भूसे की बोरियों के बीच छुपा कर ले जाए जा रही इंपीरियल ब्लू ब्रांड की 547 शराब की पेटी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि पंजाब के अमृतसर से झारखंड के पाकुड़ के लिए यह अवैध शराब ट्रक द्वारा भेजी जा रही थी। जिसे भूसे की बोरियों के बीच छुपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें भूस की बोरी के बीच में छुपा कर रखी गई 547 इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब की पेटीयां बरामद की गई। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार ट्रक चालक दीपक के पास इस पूरे माल का बाकायदा ई वे बिल भी तैयार था। जो कि जो कि शराब की पेटी के बजाय केमिकल पदार्थ का था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इन शराब की पेटी का प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव में होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। ड्राइवर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स