“मेरा हथकरघा मेरा गौरव” डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) का शुभारंभ 

Target Tv

Target Tv

“मेरा हथकरघा मेरा गौरव” डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) का शुभारंभ 

 सात दिवस चलेगा डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) 

BIJNOR। “मेरा हथकरघा मेरा गौरव” डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) साकेन्द्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत ने रामलीला ग्राउण्ड, बिजनौर में उद्‌घाटन करने के बाद प्रदर्शनी में लगी स्टालों में रुचि लेते हुए निरीक्षण किया 

अश्वनी कुमार सिंह सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तथा आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश, कानपुर द्वारा आयोजित “मेरा हथकरघा मेरा गौरव” डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) 02 मार्च  से आगामी 07 मार्च 2024 तक संचालित रहेगी।

सात दिवसीय है। मेले में भाग लेने वाली समितियों को माल-भावा एवं खाने पीने हेतु भारत सरकार द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। एक्सपो में देश एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बुनकर कारीगर एवं हस्तशिल्पियों द्वारा भाग लिया गया है जिसमें बनारस की साठी, उत्तरखण्ड के जैकेट टोपी, बिजनौर की बेडशीट दरी एवं बरेली मुरादाबाद, झांसी इत्यादि जिलों से कारीगर अपने विभिन्न उत्पाद की बिकी एवं प्रदर्शन कर रहें है।विभाग द्वारा बनकरों से कल्याण हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलायी जा रही है

1:राष्ट्रीय हथकच्या विकास कार्यक्रम योजना ।

2:उद्यमियों हेतु गार्मेन्ट इकाईयो हेतु वस्त्र नीति 2022

3. पापरलूम बुनकरों को विद्युत बिल में छूट हेतु अटल बिहारी बाजपेयी विद्युत फ्लैट रेट स्कीम एवं

हथकरघा बुनकरों को हथकरघा विद्युत प्रतिपूर्ति योजना

4. संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना जिसके अन्तर्गत राज्य स्तरीय लेपल एवं परिक्षेत्रीय

लेवल पर पुरस्कार की धनराशि प्रदान की जाती है। परिक्षेत्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 20000.00

द्वितीय 15000.00 एवं तृतीय 10000.00 रूपये एवं राज्य स्तरीय लेवल पर प्रथम पुरस्कार 100000

00. द्वतीय 50000.00 एवं तृतीय 26000.00 रुपये।

5. बुनकर बहबूदी फमड- बुनकरों के बच्यों की शादी हेतु रूपये 30000.00 अनुदान प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है।

6. मुख्यमंत्री पावरलून एवं हथकरघा उद्योग विकास योजना / झलकारी बाई पावरलूम एवं हथकरघा उद्योग योजना इस्थादि संचालित है।

“मेरा हथकरघा मेरा गौरव” डिस्ट्रिक्ट हैण्डलूम एक्सपो (ताना बाना) के शुभारंभ अवसर पर अश्वनी कुमार सिंह,सहायक आयुक्त हद्करघा, मुरादाबाद, नवनीत कुमार भारती, अधीक्षक वस्त्र बिजनौर, आदेश कुमार वस्त्र निरीक्षक बिजनौर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स