नीलश शाहा ने जीता बिजनौर ओपन फीडे रेटिड इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का खिताब

Picture of Target Tv

Target Tv

नीलश शाहा ने जीता बिजनौर ओपन फीडे रेटिड इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता का खिताब

विवेक काॅलेज मे चल रही अन्तराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन

BIJNOR। विश्वस्तर शतरंज प्रतियोगिता का आज विवेक काॅलेज में समापन हो गया प्रतियोगिता में आरपीएसबी कल्ब के इंटरनेशनल मास्टर निलेश शाह ने बिजनौर ओपन फीडे रेटिड इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिमा का खिताब अपने नाम किया। द्वितीय स्थान पर तमिलनाडू के विगनेश बी तथा तृतीय स्थान आई.सी.एफ के लक्ष्मण आर आर रहे चैथे स्थान पर कर्नाटक के बालकृष्ण ए एवं पाॅचवे स्थान पर तमिलनाडू के श्रीहरि एल आर रहे। प्रथम पुरस्कार के रुप में 1 लाख द्वितीय 75 हजार तृतीय 50 हजार चतुर्थ 25 हजार तथा पंचम पुरस्कार 13 हजार के रुप में क्रमशः विनर्स को दिया गया। इस प्रतियोगिता में पाॅच लाख रुपये के पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह विजेताओं को वितरित किये गये।

बैस्ट अंडर रेटिड कैटेगिरी में प्राजल वर्मा, अभिनव शर्मा एवं हर्षित त्रिपाठी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैस्ट अंडर 15 कैटैगिरी में अर्नव अग्रवाल उत्तर प्रदेश, आयुष सक्सैना उत्तर प्रदेश, कृष्ण कुंडू हरियाणा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैस्ट अंडर 13 कैटैगिरी में शौर्य चैधरी दिल्ली, अदीप्ता शाह वैस्ट बंगाल, अमृत्य कुमार दिल्ली क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैस्ट अंडर 11 कैटैगिरी में कथन खुराना दिल्ली, अवनीश कुमार वत्स दिल्ली, लक्षिता संजीव चैधरी उत्तराखंड क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैस्ट अंडर 09 कैटैगिरी में शिवाय सिंह उत्तर प्रदेश, हृदय गर्ग दिल्ली, गर्वित जैन उत्तर प्रदेश क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

 

बैस्ट बिजनौर कैटेगिरी में सुरेन्द्र अरोरा, अब्दुल रागिब फारुकी, सर्वज्ञ भारद्वाज क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

बैस्ट उत्तर प्रदेश कैटेगिरी में संयम श्रीवास्तव, शिवम चैधरी, संदीप गुप्ता क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैस्ट वेटरन कैटेगिरी में उत्तराखड के मोहन नैथानी, उत्तर प्रदेश के कपिल कुमार खरे, छत्तीस गढ के आर के गुप्ता क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बैस्ट फीमेल कैटेगिरी में वैस्टबंगाल की मेघा पत्रा उत्तर प्रदेश की अर्चिता अग्रवाल तथा कर्नाटक की आरुषी सर्वैन हेलेन डिसिल्वा क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के चीफ आरबिटर विवेक कुमार सोहानी ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छा रहा बिजनौर जैसे शहर में इस तरह की प्रतियोगिताओं की आवश्यकता है।

आॅल इंडिया चैस फेडेरेशन के उपाध्यक्ष अनिल कुमार रायजादा ने विवेक काॅलेज के आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि बिजनौर में बहुत प्रतिभाऐं छिपी हुयी हेै एसी प्रतियोगिताओं से लोगो में प्रेरणा का संचय होता है। 

कार्यक्रम के अंत मंे महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल ने सभी देश और विदेशों से आये खिलाडीयों का धन्यवाद किया और कहा जल्द हम इससे भी बडे स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करेगें।

कार्यक्रम का संचालन डा निधि शुक्ला तथा विश्वजीत द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो विभागाध्यक्षों महाविद्यालय के कोर्डीनेटर डा हितेश शर्मा, क्रीडाधिकारी मुकुल कुमार, स्टीफन नितिश वर्मा, कविता पटेल, श्रुति अग्रवाल, आनन्द सिंह, एकता, आदित्य, हेमन्त शर्मा, सात्विक भटनागर, नेहा, पूनम, भवि शर्मा, मेघा गर्ग, मोहित त्यागी, देवेन्द्र, प्रमिला, मोहित, आकाश आदि का सहयोग रहा। का सहयोग रहा।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स