यमुना अवतरण महोत्सव की तैयारी पर हुआ मंथन

Picture of Target Tv

Target Tv

यमुना अवतरण महोत्सव की तैयारी पर हुआ मंथन

वृंदावन। सामाजिक संस्था वृंदा फाउंडेशनएवं वृंदावन बाल विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में अनूप शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक भरतपुर कुंज, बनखण्डी पर हुई जिसमे आगामी 14अप्रैल को माँ यमुना अवतरण दिवस “यमुना छठ “पर महा आरती, दीपदान,भजन संध्या आदि कार्यक्रम करने पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक मेंकार्यक्रम के मुख्य संयोजक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के पावन सानिध्य में वृंदा फाउंडेशन और वृंदावन बाल विकास मंच के संयुक्त तत्वाधान में यमुना अवतरण दिवस पर 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 6:00 बजे योग के कार्यक्रम इसके बाद यमुना स्वच्छता अभियान सायं कालीन सत्र में भजन संध्या य मुना जी की महा आरती एवं दीपदान का कार्यक्रम परम श्रद्धे य चिदानंद मुनि जी गरि मामई उपस्थिति में संपन्न होंगे।
बैठक में यमुना आरती कार्यक्रम के संयोजक डा.देव प्रकाश शर्मा ने कहां इस वर्ष भी पूज्य संत देवरहा बाबा घाट पर योग कार्यक्रम में एनसीसी, एन एस एस एवं कालेज के विधार्थी और पुरुष एवं महिला भाग लेंगे जिन्हें योग गुरु राजेश अग्रवाल एवं महेश खंडेलवाल योग कराएंगे उन्होंने बताया कि पंडा सभा तीर्थ पुरोहित संस्था के सहयोग से महा आरती संपन्न की जाएगी।
कार्यक्रम के सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आकाशवाणी के कलाकार दामोदर शर्मा के द्वारा भजन कार्यक्रम संपन्न होगा तथा श्याम सुंदर गौतम एवं लाला पहलवान के निर्देशन में आरती संपन्न की जाएगी अध्यक्ष उद्बोधन में अनूप शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य यमुना जी को स्वच्छ सुंदर एवं उसके वास्तविक स्वरूप में लाना है जिसके लिएसभी की जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है बैठक में जगदीश चौधरी अरुण अग्रवाल उपस्थित थे संचालन आशुतोष गुप्ता ने किया।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स