भाकियू की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Picture of Target Tv

Target Tv

भाकियू की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा

        सिंचाई, बिजली और गन्ने के भाव में सुधार की मांग

रिपोर्ट। किशोरी लाल शर्मा 

बुलंदशहर/अनूपशहर : भारतीय किसान यूनियन (भानु) अराजनैतिक की मासिक पंचायत मंगलवार को अंबेडकर पार्क के निकट आयोजित की गई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। पंचायत की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा ने की।

बैठक के दौरान किसानों ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी, बिजली बिलों में राहत, सिंचाई के लिए रजवाहों में पानी छोड़े जाने और वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया। किसान नेताओं ने कहा कि गन्ने का भाव 450 रुपए प्रति कुंतल किया जाए, बिजली बिलों को कम किया जाए और किसानों को राहत दी जाए।

बैठक के बाद किसान नेताओं ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार खुशबू सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की।

किसानों ने वृद्धा पेंशन को चालू कर पांच हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने और किसान सम्मान निधि बढ़ाने की भी मांग की। मंडल अध्यक्ष कांति प्रसाद शर्मा ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस मौके पर किसान नेता संतोष मोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, नंदकिशोर शर्मा, खरगपाल, अनूपेंद्र दुबे, सुजान, मलूक चंद, जल देवी, देवेंद्र चौहान सहित कई किसान उपस्थित रहे।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स