छः घंटे चला बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय पर किसानों का धरना प्रदर्शन

Target Tv

Target Tv

छः घंटे चला बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय पर किसानों का धरना प्रदर्शन 

बढ़ापुर: विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक द्वारा नजीबाबाद वन प्रभाग की बढ़ापुर वन रेंज पर बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया करीब 6 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद वन विभाग बैक फुट पर पहुँचा जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नजीबाबाद वनप्रभाग की बढ़ापुर वन रेंज में अनिश्चित कालीन धरने के आह्वान पर सवेरे से ही किसान बढ़ापुर रेंज कार्यालय पर पँहुचने शुरू हो गए थे। तय समय किसान नेता ट्रैक्टर ट्रॉली,मोटरसाइकिल के माध्यम से धरना स्थल पर पहुँच गए जिसके बाद किसानों ने बढ़ापुर वन रेंजर के खिलाफ रेंज कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन आरम्भ कर दिया। किसानों ने वन रेंजर पर गम्भीर आरोप लगाए। किसानों का कहना था कि बीते दो वर्षों से वह लगातार हाथियों द्वारा उनकी फसलों को नुकशान पहुचाने की शिकायत कर रहें हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई होने को तैयार नही है। वन विभाग द्वारा आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा में खाई खुदवाने का आश्वासन काफी समय से दिया जा रहा है परन्तु अभी तक खाई नही खुद पाई है। जिस कारण हाथी उनकी फसलों को लगातार नष्ट कर रहें हैं तथा वन विभाग उन फसलों का कोई मुआवजा भी किसान को नही दे रहा है। इसके अतिरिक्त बढ़ापुर वन रेंजर द्वारा शादी के लिये लकड़ी ला रहे एक किसान के साथ मारपीट करने उसका मोबाइल छीनने का आरोप भी लगाया गया। इसी प्रकार रेंजर किसानो का उत्पीड़न कर रहें है। जिस कारण उनको रेंज कार्यालय पर धरने पर बैठना पड़ा। करीब 6 घन्टे चले धरने के बाद रेंजर जितेंद्र यादव द्वारा किसानो की समस्या के आश्वासन व पीड़ित किसान का मोबाइल वापस दिए जाने के साथ भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात पर किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। बुधवार को रेंज कार्यालय पर आयोजित धरने में तहसील अध्यक्ष नामेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष बढ़ापुर बिजेंद्र सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली रावेन्द्र राठी,जिला सचिव ओमप्रकाश सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष पदम सिंह,संगठन मंत्री सुखराम सिंह,डॉ देवेंद्र सिंह,मारूफ खान,डॉ राजेन्द्र सिंह,मास्टर रघुनाथ सिंह,मूलचंद,राहुल,निरंजन, राजेन्द्र,खड्ग सिंह,योगेन्द्रपाल आदि सेकड़ो किसान मौजूद रहे।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स