पी०एम०किसान की 16वीं किस्त 28 फरवरी को होगी जारी
बिजनौर । उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिले में अब तक 388030 लाभार्थियों के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से 939.78 करोड़ की धनराशि भारत सरकार द्वारा भेजी गयी है। आगामी दिनांक 28 फरवरी 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी पी०एम०किसान की 16वीं किस्त महाराष्ट्र से बटन दबाकर जारी करेंगे, जिसका सभी विकास खण्डों के सभागार में सीधा लाइव प्रसारण किया जायेगा। कार्यक्रम में पी०एम०किसान योजना के लाभार्थी कृषक, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के कृषक, कृषक उत्पादन संगठन के सदस्य / सी०ई०ओ० द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जायद में बोयी जाने वाली प्रमुख फसलों यथा उर्द, मूँग की खेती के तकनीकी बिन्दुओं, प्राकृतिक खेती, नैनो यूरिया, नैनो डी०ए०पी०, जैव उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों, कृषि विभाग के विषय वस्तु विशेषज्ञ तथा सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा) द्वारा भी चर्चा की जायेगी। इसके अतिरिक्त सब्सिडी एट सोर्स किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा के साथ ही पी०ओ०एस० मशीन का प्रदर्शन प्रभारी बीज भण्डार व कृषि रक्षा पर्यवेक्षक द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड के सभागार में किया जायेगा।
उन्होंने समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि विकास खण्ड स्तरीय जायद गोष्ठी 2024 (पी०एम०किसान उत्सव दिवस) में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर जानकारी प्राप्त करें तथा गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन से लाभ उठायें।