जायद गोष्ठी व पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन
कांधला। खण्ड विकास परिसर कांधला मे खण्ड विकास स्तरीय जायद गोष्ठी व पीएम किसान उत्सव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 16वी किस्त किसानो के खातो मे भेजी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख डा विनोद मलिक रहे। सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार ने पंचायत राज विभाग की योजनाओ पर चर्चा की। सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने प्राकृतिक खेती मे जीवामृत, नीमास्त्र, घनजीवामृत की उपयोगिता व कृषि निवेश पर मिलने वाले अनुदान के बारे मे विस्तृत रूप मे जानकारी दी।
ग्राम पंचायत भारसी प्रधान सन्दीप कुमार ने किसान को लाभदायक योजनाओ से जुडने की अपील की।
ब्लाक प्रमुख डा विनोद मलिक ने किसान सम्मान निधि योजना के फायदे व सरकार की अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय उपलब्धिया गिनाई। आर्थिक विकास के बारे मे बताया। व ब्लाक परिसर मे स्थित बीज भण्डार से विभागीय योजनाओ से जुडने की सलाह दी।
इस दौरान अरसद, याक़ूब, अमित इरफान, निर्देश, क्युम आदि मौजूद रहे।