DM ने फीता काटकर किया पेन क्लीनिक का शुभारंभ
एक ही स्थान हो सकेगा सभी पुराने दर्द का इलाज
BIJNOR। मेडिकल अस्पताल में पेन क्लीनिक में रोगियों उपचार शुरू हो गया है। अब रोगियों के सभी तरह के पुराने दर्द का उपचार एक ही कमरे में हो सकेगा। बुधवार को पेन क्लीनिक का शुभारंभ डीएम अग्रवाल ने फीता काटकर किया।
महात्मा विदुर मेडिकल काॅलेज के मीडिया प्रभारी डाॅ. विदित दीक्षित ने बताया जिले में पहली बार पेन क्लिनिक की सुविधा शुरू हुई है। पेन क्लीनिक एनेस्थ्योलॉजी विभाग की ओर से संचालित किया जाएगा। डॉ. तुहिन वशिष्ठ ने बताया कि इस ओपीडी में सभी प्रकार के हर प्रकार के दर्द का इलाज हो सकेगा। आर्थरइटिस, मांसपेशियों के दर्द, माइग्रेन, नसों का दर्द एवं कैंसर के मरीजों में होने वाले गंभीर दर्द का इलाज विशेषज्ञ करेंगे। साथ ही दर्द के इलाज में दवाई, व्यायाम, इंजेक्शन एवं नर्व ब्लॉक की सहयता ली जाएगी। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
प्राचार्या डॉ. उर्मिला कार्या ने कहा कि पेन क्लिनिक खुलने से दर्द के मरीजों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर सीएमएस डॉ. मनोज सेन, डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. सुधांशु अग्रवाल, डॉ. रेखा, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. दिनेश गोस्वामी आदि मौजूद रहे।