नगीना में आकाश आनंद की जान सभा
‘धन्ना सेठों के पैसे से नहीं कार्यकर्ताओं के चंदे से चलाते हैं पार्टी’: आकाश आनंद
बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा
मुफ्त अनाज स्कीम सबूत है कि रोजगार नहीं दे पा रही सरकार
घर से ही होगी समाज को एक करने की शुरुआत : चौधरी विजेंन्द्र सिंह
BIJNOR। बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से अपने चुनावी दौरों का आगाज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीएसपी एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो धन्ना सेठों के पैसों से नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के पैसे से चलती है। देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एक रुपया भी चुनावी चंदे के तौर पर नहीं लिया। अपने संबोधन की शुरुआत मुस्लिमों को सलाम की।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक और युवाओं के गिरते कौशल और बेरोजगारी पर हाल में आई रिपोर्ट पर भी बयान दिया। बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने न सिर्फ नाकाम रही है बल्कि पूरी तरह से लापरवाह भी बनी हुई है। जिस तरह से पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए हैं, उससे साफ है कि यूपी की सरकार प्रशासन चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। मोदी सरकार के मुफ्त राशन योजना पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए बीएसपी नेता ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहे मुफ्त अनाज की स्कीम इस बात का सबूत है कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। रोजगार नहीं दे पाने की वजह से सरकार मुफ्त राशन दे कर गरीबों के स्वाभिमान को खरीदना चाहती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में जिले की बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
नगीना लोकसभा में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की अध्यक्षता में आज शनिवार को आयोजित विशाल जनसभा के मंच से बिजनौर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने अपनी गर्जना से सत्ताधारियों को ललकारा। उन्होंने कहा कि जब समाज मजबूत होगा, तभी आने वाली पीढ़ियां अपने भविष्य के लिए लड़ पाएंगी। अपने जोशीले भाषण के दौरान उन्होंने मौजूद सभी लोगों को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा वक़्त कम है और काम ज्यादा, कुछ को मैं जगाता हूं, कुछ को आप जगा दो, जो बचे हैं, उन्हें क़ायनात जगा देगी। इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का स्वागत किया।