दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे चालक,यात्री परेशान

Target Tv

Target Tv

दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे चालक,यात्री परेशान

बुंदकी चीनी मिल नो केन से जूझ रही है,जबकि धामपुर,स्योहारा और बहादरपुर चीनी मिल कम गति से पेराई कर रही हैं

महेश शर्मा
Bijnor/धामपुर। ट्रक एवं बस चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नए कानून के विरोध में प्राइवेट बस,टेंपो,मैजिक,थ्री व्हीलर आदि बिल्कुल बंद रहे।
सरकार द्वारा बनाए गए नए मोटर कानून के विरोध में जारी चालकों की हड़ताल का असर दूसरे दिन भी दिखाई दिया।दूसरे दिन भी निजी बस चालकों की हड़ताल रही।निजी बसें नहीं चलने एवं रोडवेज बसें आशिक रूप से चलने के कारण यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। चालकों का कहना है कि गृह मंत्री द्वारा बनाए गए नए कानून को लागू करना उनके लिए बेहद परेशान करने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में किसी की मृत्यु पर दस साल की सजा और सात लाख का जुर्माना बहुत अधिक है।
इस कानून पर सरकार को एक बार फिर विचार करना चाहिए। यह कानून लागू हुआ तो मजबूरी में उन्हें कार्य छोड़ना पड़ेगा। चालकों का कहना है कि वह नए कानून को बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं रोडवेज और निजी बसों की
हड़ताल के चलते यात्री अपने गंतव्यों की तरफ जाने के लिए काफी परेशान रहे।
उधर,एआरएम पीएल पथरिया ने बताया कि मंगलवार को विभाग की ओर से कोई हड़ताल नहीं है। अधिकांश बसों का संचालन हो रहा है।

उधर,ट्रक आप्ररेटर्स की हड़ताल के कारण बुंदकी शुगर मिल गन्ना न आने से सोमवार देर रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे नो केन हो गई।जबकि धामपुर शुगर मिल,अफजलगढ़ स्थित बहादरपुर चीनी मिल और अवध चीनी मिल स्योहारा में कम गति से पेराई की जा रही है।जिससे नो केन की स्थिति न होने पाए।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स