सिरफिरा प्रेमी चढ़ा हाई टेंशन टावर पर

Target Tv

Target Tv

प्रेमीका के पिता से आहत सिरफिरा प्रेमी चढ़ा हाई टेंशन टावर पर

रिपोर्ट। परमानंद यादव

Ambedkar nagar।  जनपद कर अहिरौली थाना अंतर्गत रहने वाले राम भवन यादव जिनके द्वारा सूचना दी गई की मेरी बेटी 21 वर्षीय इन्हीं के गांव का एक लड़का अंकुश नाम का जो कि मेरी लड़की को लेकर चला गया सूचना देने पर अहरौली थाने में अंकुश के प्रति मुकदमा दर्ज कर लिया गया मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अंकुश को गिरफ्तार कर थाने पर लाकर बैठाया अंकुश पेशाब करने के बहाने खाने से फरार हो गया वह चलकर काफी दूर जाकर एक हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया टावर के पास पड़ोस के गांव वालों ने सूचना थाने पर दी थाने से व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे क्षेत्राधिकार उसे टावर के पास पहुंच गए प्रशासन की पहुंचने के बाद भी प्रियंका को घर ले जाने के जिद पर सिरफिरा युवक ने किया हाई टेंशन वोल्टेज ड्रामा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे उसे युवक को समझा बूझकर नीचे उतारा तथा स्थिति देखते हुए उच्चतम कार्रवाई करने के आदेश दिए इस मामले को पुलिस अधीक्षक डॉ कौतुक ने पत्रकारों को दिए बाइट और कहा उच्चतम कार्रवाई की जाएगी।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स