OLD AGE WOMEN की मौत पर परिजनों का HOSPITAL के बाहर हंगामा

Picture of Target Tv

Target Tv

OLD AGE WOMEN की मौत पर परिजनों का HOSPITAL के बाहर हंगामा
Doctor पर लगाया इलाज में लापरवाही बरतने का आराेप
“विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हंगामे की सूचना पर (नोडल क्वैक्स) Dr अनिल शेरकोट में पहुंचे तो लेकिन अस्पताल संचालक से सांठ गांठ के चलते इस अस्पताल की जांच की बजाय अन्य अस्पतालों की जांच कर उन्हें सील भी कर दिया। कारण केवल एक ही था,वह था समय से महीना डॉ अनिल के कार्यालय न पहुंच पाना। इनके क्षेत्र न जाने कितने अमानकीय परिस्थितियों में पंजीकृत और अपंजीकृत अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।ऐसा भी नहीं कि इन अस्पतालों, नर्सिंग होम्स,क्लीनिक,पैथोलॉजी लैब्स आदि कि जानकारी डॉ अनिल को न हो, बात तो बस इतनी भर है। कि हजारों रुपए रोज जो,अनाप सनाप खर्चे किए जा रहे हैं। वो सब आएंगे तो कहां से ? डॉक्टर अनिल का कहना है कि हमें तो देख,जानकर भी अनजान बनाना पड़ता है। यदि आप शिकायतकर्ता बन जाए तो,तब ही हम अपना व आपका भी कुछ भला कर पाएंगे।”
BIJNOR/शेरकोट। नगर के एक अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत हो गई । परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया । अस्पताल पहुंची पुलिस ने हंगामा करने वालों को शांत करने का प्रयास किया। परिजन डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे।
आखिर तीन बाद मीडिया सुर्खी क्यों बना यह प्रकरण ?
मृतका महमूदा खातून के पुत्र,मोहल्ला कोटरा निवासी मोहम्मद साजिद ने बताया कि उन्होंने अपनी वृद्ध माता को कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय के निकट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी मां को कई दिन से कमजोरी महसूस कर रही थी। डॉक्टर ने उनकी मां के उपचार में लापरवाही बरती। जिसके कारण मंगलवार दोपहर बाद उनकी मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर बार-बार सुधार होने का भरोसा देता रहा। लेकिन सुधार नहीं हुआ। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनकी माता की मौत हुई है।
उधर अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख डॉक्टर और कई कर्मचारी अस्पताल छोड़कर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। परिजन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई  की मांग पर अड़े है। थानाअध्यक्ष का कहना है कि परिजनों की ओर से घटना के संबंध में तहरीर मिलेगी तो पुलिस जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में Dr Anil (नोडल क्वैक्स)व CMO VIJAY GOYAL से मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश की गई,लेकिन दोनों अधिकारियों मे से किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया।
Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स