गुलदार को कंधे पर उठाकर लाने वाले जगतार सिंह को नोटिस जारी
वन्यजीव संरक्षण राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में यह नोटिस जारी
BIJNOR। मृत पाई गई मादा गुलदार को कंधे पर उठाकर खेत से बाहर लाने के मामले में वन विभाग की ओर से जगतार सिंह को नोटिस जारी किया गया है। वन्यजीव संरक्षण राष्ट्रीय व्याघ्र प्राधिकरण के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में यह नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गांव जामुनवाला-भिक्कावाला में मादा गुलदार की पेड़ पर चढ़ने और गिरने के कारण मौत होना बताया जा रहा है। इसी दौरान जामुनवाला निवासी जगतार सिंह ढिल्लो पुत्र हवलदार सिंह उसे कंधे पर उठाकर खेत पर बाहर ले आया था। उस वक्त भारी भीड़ के साथ-साथ वन विभाग की टीम भी मौजूद थी।
अब इस मामले में वन विभाग की ओर से जगतार सिंह ढिल्लों को नोटिस जारी किया गया। बताया गया कि गुलदार को बिना किसी सक्षम अनुमति के कंधे पर लादकर घटनास्थल से अवैध तरीके से लाया गया है। इससे घटनास्थल के साक्ष्यों को प्रभावित किया गया है। वहीं, संरक्षित वन्य जीवों के जीवन की रक्षा के लिए संकट उत्पन्न हुआ है। जारी किए गए नोटिस में 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को निर्देशित गया है।