खेत से अवैध खनन करने से रोकने पर खनन माफिया ने खेत मालिक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
रिपोर्ट। प्रतीक मिश्रा
फरीदपुर,बरेली। फरीदपुर में अवैध खनन जोरों पर है। खनन माफिया बिना किसी भय के लगातार अवैध खनन कर रहे हैं।और विरोध करने पर हमलावर हो जाते हैं। हाइवे से सटे खेत में अवैध खनन करने आए खनन माफिया को खेत मालिक द्वारा खनन करने से रोकना महंगा पड़ गया। खनन माफिया ने अपने गुर्गों के साथ खेत मालिक पर हमला कर दिया।
सूचना के मुताबिक फरीदपुर कस्बे के मोहल्ला भूरे खां गौंटिया के रहने वाले कासिम पुत्र सानू का हाईवे के किनारे एस के फ्लोर मिल के पास खेत है।आरोप है कि मंगलवार रात खनन माफिया उनके खेत से अवैध खनन कर रहा था। किसान को जैसे ही सूचना मिली वे वहां पहुंचे और उन्होंने जेसीबी से अवैध खनन कर रहे खनन माफिया से खनन करने से मना किया जिस पर खनन माफिया आग बबूला हो गया और किसान पर हमला कर दिया।माफिया अपने गुर्गों की मदद से खेत मालिक जमीन पर घसीट घसीट कर पीटा,किसान ने भागकर छुड़ाई।माफिया के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी सूचना खेत मालिक किसान ने थाने जाकर पुलिस को दी। पुलिस ने घायल किसान को जिला अस्पताल भेजा।किसान की सूचना पर पदारथपुर गांव के यासीन कौशर एवं मोहल्ला परा के महेंद्र पर केस दर्ज कर लिया।
दूसरे मामले में फरीदपुर नगर पालिका के सभासद अजीम के खेत से खनन माफियाओं ने अवैध रूप से चोरी छिपे मिट्टी उठा ली।
*लेखपाल व पुलिस को देखकर ट्रेक्टर ट्राली व जेसीबी लेकर भागा खनन माफिया*
मंगलवार रात एक खनन माफिया इनायतपुर रोड पर खेत में अवैध खनन कर रहा था। स्थानीय लोगों ने एसडीएम से इसकी शिकायत की एसडीएम के आदेश पर लेखपाल व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तभी पुलिस को आता देख खनन माफिया अपनी जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली लेकर जंगल के रास्ते भाग निकला।