विकास अधिकारी कृषि पर गोली चलाने का आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
शामली। कांधला शामली में तैनात सहायक विकास अधिकारी कृषि पर गोली चलाने के आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। घटना के 88 दिन बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित व परिजन भयभीत हैं।
कांधला में तैनात सहायक विकास अधिकारी कृषि जयदेव कुमार ने पुलिस अधीक्षक शामली को प्रार्थना पत्र दे कर अवगत कराया कि दिनांक 17 मार्च 2024 को रात्रि लगभग 08:30 बजे आरोपी मोनू कुमार पुत्र रामनिवास ग्राम भीमला जनपद शामली ने गोली चलाई थी। इस संबंध में थाना कांधला पर अभियोग संख्या 68/2024 पंजीकृत है। आरोप है कि तब से अब तक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकामयाब रही है।
कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कांधला में सहायक विकास अधिकारी कृषि (कृषि विभाग) पर पदेन कार्यरत जयदेव कुमार ने अवगत कराया कि उक्त आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण वह और उनका परिवार लगातार मानसिक पीड़ा में हैं। वह अपने दैनिक राजकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ण मनोयोग से नहीं कर पा रहे। परिवार भययुक्त जीवन व्यतीत करने को मजबूर है व घर से पलायन की स्थिति में है।