अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने वाले जनसेवा केंद्र के उपकरण जब्त

Target Tv

Target Tv

अवैध रूप से आधार कार्ड बनाने, अपडेट करने वाले जनसेवा केंद्र के उपकरण जब्त

बिजनौर : DM अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई, 2024 को उनकी की मेल पर जन सेवा केंद्र में अवैध रूप से चल रहे आधार सेवा केन्द्र की जांच की शिकायत प्राप्त होने के क्रम में uidai team द्वारा अवैध रूप से आधार नामांकन का कार्य कर रहे sidhbali jan sewa kendra, mohalla nakta bagwan, Nehtaur, जांच कराई गई। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त केंद्र पर अवैध बायोमेट्रिक और iris का प्रयोग करके नए आधार कार्ड बनाए और अपडेट किया जा रहे थे। uidai टीम द्वारा लैपटॉप इरिस और बायोमेट्रिक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त क्रम में केंद्र के ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जिससे जिला बिजनौर में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाएं। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने सभी जन सामान्य का आह्वान किया कि वह अपना आधार नामांकन और update के लिए निर्धारित fee के अतिरिक्त शुल्क की मांग करने पर यूआइडीएआइ आधार हेल्पलाइन 1947 पर शिकायत करें।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स