बिजनौर में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता

Target Tv

Target Tv

बिजनौर में ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता

BIJNOR : स्वाट सर्विलां टीम और थाना कोतवाली शहर पुलिस ने तीन व्यक्तियों की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया। मृतकों में बुजुर्ग दम्पति मंसूर और जुबैदा तथा उनके पुत्र याकूब शामिल थे। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, पेंचकस और ईट बरामद की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित की गईं।

थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मोहल्ला मिर्दगान खस्सो में रविवार 10 नवंबर 2024 की सुबह बुजुर्ग दम्पति मंसूर उर्फ भूरा पुत्र महबूब (60 वर्ष) व जुबैदा पत्नी मंसूर (59 वर्ष) के शव उन्हीं के घर में बरामद किए गए थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव वाजपेई स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान घर के अन्दर से दम्पति के पुत्र याकूब का भी शव बरामद हुआ। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 05 टीमों का गठन किया। घटनास्थल से चाकू, पेंचकस व ईट बरामद की गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई गुलाम नबी पुत्र महबूब की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर पर मुकदमा अपराध संख्या 1062/24 धारा 103(1) / 3 (5) बीएनएस पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान मोहल्ले के नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम का नाम प्रकाश में आया।

एडीजी, डीआईजी ने भी किया मौका मुआयना
एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया था। पुलिस ने इस मामले में परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और मोहल्लेवासियों समेत दो दर्जन लोगों से पूछताछ की। मोहल्ले और आसपास के कई नशेड़ी युवकों को भी हिरासत में लिया गया।

चोरी का सोना चोरी करने का था इरादा
एएसपी सिटी संजीव वाजपेई ने पुलिस लाइंस सभागार में वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार दिनांक 13 नवंबर 2024 को स्वाट सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस ने अभियुक्त नाजिम उर्फ नाजू को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर उसी के घर से घटना के समय पहनी हुई पैंट शर्ट व चप्पल बरामद की गई है। घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल घटनास्थल से ही बरामद किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त नाजिम उर्फ नाजू से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आए कि दिनांक 09/10 नवंबर 2024 की रात्रि को पड़ोस में ही डीजे बज रहा था। उस पर डांस को लेकर नाजिम की याकूब से धक्का मुक्की हुई। डीजे बन्द होने के बाद दोनों ने बाहर आ कर फ्ल्यूड से नशा किया। नशे में याकूब ने बताया कि उसके पास चोरी का सोना है। सोना चोरी करने के लालच में नाजिम उर्फ नाजू, याकूब के घर चला गया। अभियुक्त ने बताया कि घर पहुंचने पर याकूब के पिता मन्सूर ने दरवाजा खोला था, जो नशे की हालत में था। दरवाजा खोलने के बाद मन्सूर जाकर सो गया। इन दोनों ने घर में बैठकर खाना खाया। इसके बाद याकूब भी सो गया। याकूब के सो जाने के बाद अभियुक्त ने बाहर आकर कमरे का हैण्डल चढा दिया। चूँकि याकूब के पिता नशे में थे, इसलिये अभियुक्त ने पहले चाकू से याकूब की माँ की हत्या की तथा इसके बाद याकूब के पिता मन्सूर उर्फ भूरा की पेंचकस व चाकू से हत्या कर दी। इसके बाद कमरे का दरवाजा खोला तथा याकूब के सिर पर ईंट मारी तथा चाकू से गला काट दिया। तीनों की हत्या करने के बाद नाजिम उर्फ नाजू ने घर की तलाशी ली तो उसे किसी तरह का सोना व अन्य चीजें नहीं मिली। इसके पश्चात वह दीवार फांदकर घर से बाहर आया। दोबारा नशा किया तथा उन्हीं कपड़ों में अपने घर चला गया।

हत्यारोपी की बहन ने धोई खून सनी शर्ट
एएसपी सिटी ने बताया कि नाजिम उर्फ नाजू द्वारा घटना के समय पहनी शर्ट को उसकी बहन ने धोया था। फील्ड यूनिट द्वारा केमिकल्स के माध्यम से चेक करने पर अभियुक्त द्वारा पहनी गयी शर्ट एवं चप्पलों पर रक्त होने की पुष्टि हुई। अभियुक्त की बहन ने भी अपने कथनों में इस बात का समर्थन किया है कि जब नाजिम घर आया था तो उसके कपड़ों पर खून लगा हुआ था। अभियुक्त नाजिम की जब घर पर याकूब से झडप हुई थी तो नाजिम की शर्ट का एक बटन टूट गया था, जो घटनास्थल से बरामद हुआ है। अन्य नामित अभियुक्तगण की घटना में संलिप्तता नहीं पायी जा रही है। मृतक मन्सूर उर्फ भूरा व याकूब भी आपराधिक किस्म के व्यक्ति थे, जिनके विरुद्ध कई अभियोग पंजीकृत हैं।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

1. मु.अ.सं. 444/2020 धारा 4/25 आयुध अधिनियम अधि० थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर।

2. मु.अ.सं. 571/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर।

3. मु.अ.सं. 1062/2024 धारा 103 (1)/3 (5) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर।

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स