तुलसीपुर सीएचसी में लाखों की एक्सपायर दवाएं और उपकरण बरामद
बलरामपुर। तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में तीन महीने से बंद पड़े एक चिकित्सक आवास से लाखों की एक्सपायर दवाएं और खराब उपकरण बरामद किए गए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब सीएचसी के अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र ने चिकित्सक के आवास का ताला तुड़वाया।
डॉ. मिश्र ने बताया कि तीन सितंबर 2024 को सीएचसी तुलसीपुर में अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने देखा कि तीन चिकित्सक आवास बंद पड़े थे। इन आवासों को नए चिकित्सकों को आवंटित करने की प्रक्रिया में, उन्होंने बार-बार ताले की चाभी कर्मचारियों से मांगी, लेकिन चाभी उपलब्ध नहीं हो सकी।
नए चिकित्सकों की तैनाती के बाद, अधीक्षक ने बंद आवासों के ताले तुड़वाए। ताला खुलने पर आवास में करीब 10 लाख रुपये की एक्सपायर दवाएं और महंगे उपकरण खराब हालत में पाए गए। यह दवाएं और उपकरण लंबे समय से निष्प्रयोज्य स्थिति में पड़े थे।
डॉ. मिश्र ने बताया कि सीएचसी में डॉ. निशा गुप्ता की तैनाती हुई थी, जिन्हें तत्काल आवास की आवश्यकता थी। चाभी न मिलने पर मजबूर होकर ताला तोड़ा गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया। इसकी जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दी गई है।
डॉ. मिश्र ने कहा, “उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जिम्मेदार लोगों की पहचान कर जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।”