श्री रामचरितमानस प्रचार समिति के नाम पर धन उगाही का मामला, पुलिस से शिकायत
ANOOPSHAHAR: श्री रामचरितमानस प्रचार समिति, अनूपशहर के नाम पर फर्जी तरीके से धन संग्रह करने का मामला सामने आया है। समिति के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग समिति का नाम लेकर “सनातन पर्व” नामक पत्रिका के लिए धन उगाही कर रहे हैं, जबकि उनका इस संस्था से कोई संबंध नहीं है।
समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि संस्था के नाम पर धन उगाही करना जनता के विश्वास के साथ धोखाधड़ी है। समिति के प्रतिनिधियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मुलाकात कर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्राधिकारी से मिलने वालों में प्रमुख हैं राजेंद्र गौड़, सतीश शर्मा सौरभ गौड़ जयप्रकाश सिंह दिनेश चौहान पीकेश शर्मा ललित गुप्ता मुकेश बंसल आनंद शर्मा संदीप शर्मा रामू तिवारी हेमंत शर्मा जयवीर सिंह तरुण शर्मा दिनेश शर्मा सी.पी.सिंह पराग गर्ग गंगासरण वर्मा ब्रजेश दक्ष, सोमेश शर्मा, मनोज चौहान शामिल रहे।
पदाधिकारियों ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता देने से पहले संबंधित संस्था की सत्यता की पुष्टि करें।
पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इस मामले के सामने आने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, और लोग संस्था के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।