आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन प्रक्रिया पर मेरिट आधारित चयन

Picture of Target Tv

Target Tv

आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन प्रक्रिया पर मेरिट आधारित चयन

भ्रष्टाचार की सूचना देने के लिए जारी किए नंबर

 

BIJNOR. CDO पूर्ण बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद की विभिन्न बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन पदों पर चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर किया जाएगा, और इस समय चयन प्रक्रिया प्रगतिशील है।

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 मार्च, 2024 से 25 अप्रैल, 2024 तक आमंत्रित किए गए थे। इस प्रक्रिया के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच और चयन कार्यवाही वर्तमान में जारी है। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या धनराशि की मांग की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जा सकती है।

अगर कोई व्यक्ति आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद पर चयन कराने के बदले अनुचित धनराशि की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत मुख्य विकास अधिकारी के मोबाइल नंबर 9454416912 या जिला कार्यक्रम अधिकारी के मोबाइल नंबर 9599939309 पर दी जा सकती है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वसाधारण से अपील की है कि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना देने में संकोच न करें।

 

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स