सफेद और सुंदर दांत हर किसी की चाहत होती है. लोग इसके लिए तमाम तरह के जतन करते रहते हैं. पर अगर कोई सुंदर दांत पाने का इतना शौकीन हो जाए कि इलाज के लिए विदेश तक चला जाए, लाखों रुपये खर्च कर दे तो आप क्‍या कहेंगे. ब्रिटेन के एक शख्‍स पर चमकीले दांत पाने का ऐसा जुनून सवार हो गया कि वह इलाज के लिए तुर्की तक चला गया.

मैनचेस्‍टर के रहने वाले शेफ डे ने टिकटॉक पर अपने चमकते दांतों के साथ वीडियो शेयर किया है. उसने बताया कि पूर्व लव आइलैंड स्टार जैक फिंचम और केटी प्राइस सहित कई रियलिटी टीवी शो स्‍टार के दांत देखकर उसे यह जुनून सवार हुआ. इसके बाद उसने इंटरनेट पर तलाशा कि आखि‍र उनके दांत हर समय चमकते कैसे रहते हैं. पता चला कि इन लोगों ने तुर्की दांत #TurkeyTeeth लगवाए हैं. उसी वक्‍त से मुझे भी ऐसे दांत लगवाने का शौक हुआ.

70 फीसदी दांतों की होती फ‍िलिंग
शेफ डे ने बताया उसने दांतों को सुंदर बनाने के लिए £4,000 खर्च किए. इसके लिए तुर्की तक गया. डे ने बताया कि यह प्रोसिजर काफी एग्रेसिव था. क्‍योंक‍ि विनियर (veneer)के लिए आपको 70 फीसदी दांतों की फ‍िलिंग करनी पड़ती है. हालांकि, उसने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘तुर्की मत जाओ, तुम्हारे दांत ठीक हैं .

खराब दांत छिपाने का तरीका
दरअसल, विनियर दांतों के लिए नए आवरण होते हैं जो खराब दांत को छिपाते हैं. विनियर को फिट होने के लिए, दांत के सामने वाले हिस्से को थोड़ा ड्रिल किया जाता है. एक प्रिंट लिया जाता है, और पोर्सिलेन (porcelain)की पतली परत को दांत के सामने लगाई जाती है. ठीक उसी तरह जैसे नकली नाखून लगाए जाते हैं. अब आप सोच‍िए एक दांत के लिए यह प्रॉसेस है तो डे को सभी दांतों में ऐसा करवाना था तो उसे कैसे झेलना पड़ा होगा.

आठ लाख व्‍यूज मिले
शेफ डे का यह वीडियो #TurkeyTeeth सोशल मीडिया पर हिट हो गया और महज कुछ घंटे के अंदर आठ लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा गया. 52 हजार लोगों ने लाइक और करीब पांच सौ लोगों ने इसे शेयर किया. टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियों ने भी उनके वीडियो पर कमेंट किए. कुछ टिकटॉक यूजर्स ने उनकी मुस्कान की तारीफ की, वहीं कई ने कहा, उन्‍हें अपने फैसले पर पछताना पडेगा. नेचुरल दांतों के साथ छेडछाड ठीक नहीं.

Tags: Ajab Gajab news, Trendng news, Viral news, Weird news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स