पति, पत्नी और वो के साथ गजब का रिलेशनशिप, महिला खुद को मानती हैं भाग्यशाली, लोग बोले, एक को तो…

Target Tv

Target Tv

Pati Patni Aur Woh Ka Relationship: बदलते इस दौर में लोग अपनी बातों को कहीं पर भी, फिर चाहे पब्लिक प्लेटफॉर्म ही क्यों न हो, खुलकर बेझिझक कहते हैं. लोग किसी भी तरह की बातों को शेयर करने से कोई भी ऐतराज नहीं करते हैं. फिर चाहे पर्सनल रिलेशनशिप की बात ही क्यों न हो? लोग अब खुलकर अपनी बातों को रखते हैं. इसी तरह एक महिला अपने पति और प्रेमी के रिलेशनशिप के बारे में सोशल मीडिया पर बताती है. इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसको लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है, लेकिन महिला को इसपर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

एक सारा नाम की महिला यूजर @middlespoonpodcast ने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने थ्रोपल के बारे में वीडियो पोस्ट करती है, अपने फॉलोअर्स के उनके ओपन रिलेशनशिप के बारे में सवालों के जवाब देती है. इस सप्ताह अपलोड किए गए एक टिकटॉक में उसे कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक वीडियो में नोट करती है, जिसमें लिखा गया था, ‘दो पुरुषों के साथ एक पत्नी के रूप में ट्रिपल संबंध में होना, जिनके पास वर्तमान में अन्य साथी नहीं हैं … आप … नफरत करेंगे!’ इस अबतक 171,400 बार देखा जा चुका है.

सारा ने क्लिप को कैप्शन दिया, ‘जाहिरा तौर पर मैं स्वार्थी, अहंकारी, भ्रमपूर्ण, संकीर्णतावादी हूं और मुझे इसी तरह रहने देना चाहिए.’ एक अन्य टिकटॉक में उसने इस तर्क पर कहा कि उसे अपने पति रयान या अपने प्रेमी रॉनी के साथ रहने के लिए कागजात देने चाहिए. सारा इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है कि कैसे हर कोई मुझसे कहता रहता है कि मुझे अपने पति या अपने प्रेमी को छोड़ देना चाहिए.’

एक यूजर ने कहा, ‘कोई भी लड़का जो किसी दूसरे लड़के का मज़ाक उड़ाता है, वह वास्तव में आपसे प्यार नहीं करता है. अगर उसने किया तो वह ऐसा करने में सक्षम नहीं होगा’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘हम किस पापी दुनिया में रहते हैं!’ तीसरे यूजर ने अफसोस जताया, ‘बेचारे उन दोनों लड़कों पर बहुत दया आती है.’ दूसरे ने जोर देकर कहा, ‘मैं अपने पूरे जीवन के लिए अकेले रहना पसंद करूंगा.’

सारा ने अपने सोने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो क्लिप में पुरुष अपने हाथों में डक्ट-टेप लगाकर अपने-अपने बिस्तर में सोते हुए दिखाई दे रहे हैं. सारा को इसके लिए जहां अक्सर अभद्र टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है, वहीं उन्हें बहुत समर्थन भी मिलता है. एक यूजर ने कहा, ‘अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जी रहे हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘आप भाग्यशाली लड़की हैं.’

Tags: Relationship, Viral news, Weird news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स