झज्जर. हरियाणा के झज्जर-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बा माछरौली व काहड़ी के बीच हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई. मृतकों की पहचान झज्जर के ही मोहित निवासी गांव कोका व विरेन्द्र निवासी गांव तुम्बाहेड़ी के रूप में हुई है. पुलिस की मानें तो दोनों दोस्त थे और एक ही कम्पनी में काम करते थे.

दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर माछरौली से काहड़ी गांव की तरफ जा रहे थे. जांच अधिकारी के अनुसार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि माछरौली व काहड़ी गांव के बीच एक सड़क हादसा हो गया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई. हादसा ट्रैक्टर की पीछे लगे पानी के टैंकर से बाइक टकरा जाने की वजह से हुआ. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर भी सड़क के साथ ही गड्‌ढों में जा घुसा.

हादसे को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसी समय हादसा स्थल का मौका मुआयना करने के बाद मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. यहां पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है.

Haryana accident: हरियाणा के झज्जर-रेवाड़ी नेशनल हाईवे पर बाइक हादसा, 2 दोस्तों की मौत

आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है. उधर पुलिस जहां मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए है. अब देखना होगा कि आखिर पुलिस आरोपी चालक को कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

Tags: Government of Haryana, Haryana news live, Haryana News Today

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स