करनाल. हरियाणा के करनाल के शामगढ़ गांव में गुरुवार सुबह हादसा हो गया. हादसे में एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी 2 बहनें बाल-बाल बच गई. घर की छत गिरने से यह हादसा पेश आया.
दरअसल, ऋतिक, उसकी मां और दो बहनें कमरे में सो रही थी, जबकि पिता कंबाइन चलाते हैं तो वो दूसरे राज्य में काम के लिए गए हुए थे. सुबह सुबह मां उठकर घर के काम कर रही थी. इस दौरान अचानक घर की छत गिर गई. हादसे में घर के कमरे की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. कमरे में 3 बच्चे सो रहे थे. ऋतिक और उसकी दो बहनें छत गिरने से मलबे के नीचे दब गए.
शोरशराबा सुनाकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकाला. घटना में दोनों बच्चियां सुरक्षित थीं, लेकिन ऋतिक को अस्पताल में डॉक्टर्स मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने मौके का मुआयना किया है.
गौरतलब है कि गांव में अभी भी बहुत सारे मकान ऐसे हैं, जो कच्चे हैं, जिसमें कभी हादसा हो सकता है. ऐसे में गांव के लोग उन लोगों के लिए प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
.
Tags: Haryana crime news, Haryana news live, Karnal news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 12:42 IST