05

अब हम आपको बताते हैं कि ये किस तरह की संपत्तियां हैं जो ब्रिटेन के किंग के पास हैं, इसमें 115,000 एकड़ भूमि को कृषि और वनों की है. इसके अलावा दुनियाभर में उनके पास जमीनें, रिटेल प्रापर्टी, समुद्री तट, बाजार, रिहायशी जगहें, आफिस कांपलैक्स जैसी चीजें हैं. द क्राउन एस्टेट इसी के माध्यम से तमाम खरीदारी केंद्र भी चलाता है और रेत, बजरी, चूना पत्थर, ग्रेनाइट, ईंट, मिट्टी, कोयला और स्लेट जैसी चीजों के व्यापार को भी डील करता है.(the crown estate)

Author: Target Tv
Post Views: 1