हाइलाइट्स

विलियम्स-ब्यूरेन सिंड्रोम का मेरठ मेडिकल कॉलेज में सफल इलाज.
आठ साल के बच्चे को सीने में दर्द की थी शिकायत, मुफ्त हुआ इलाज.

मेरठ. मेडिकल कॉलेज मेरठ का हृदय रोग विभाग नित नए कीर्तिमान स्थपित कर रहा है. एक 8 साल का लड़का सीने में दर्द और बहुत जल्दी थक जाने की शिकायत के साथ ह्रदय रोग विभाग की ओपीडी में आया था. इस बच्चे की जब बीमारी डायग्नोज हुई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए. मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि जांच करने पर, बच्चे को विलियम्स-ब्यूरेन सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी से पीड़ित पाया गया. इस बीमारी में चेहरे की विशिष्ठ आकृति, हल्की मानसिक मंदता, अजनबियों के प्रति अत्यधिक मित्रता और महाधमनी (जो ऑक्सीजन युक्त रक्त ले जाती है) हृदय से शरीर के बाकी हिस्सों तक) के सुप्रावाल्वुलर हिस्से की संकीर्णता शामिल है.

हृदय रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ सी बी पाण्डेय ने बताया कि इकोकार्डियोग्राफी से मरीज में गम्भीर सुप्रावाल्वुलर एओर्टिक स्टेनोसिस (संकुचन) की उपस्थिति की पुष्टि हुई. गंभीर स्टेनोसिस के परिणामस्वरूप संकुचित खंड में नीचे की ओर रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और हृदय पर अनुचित दबाव पड़ता है. यदि समय पर पहचान नहीं की जाती है या इलाज नहीं किया जाता है, तो रोगी में सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, चक्कर आना और आगे चल कर दिल की विफलता (घात) के लक्षण विकसित होते हैं.

इस केस में रोग के प्रारंभिक स्थिति के महत्व को पहचानते हुए, रोगी को तत्काल इस प्रक्रिया के लिए कैथ लैब ले जाया गया. जिसमें फिमोरल आर्टरी (जांघ में एक धमनी) के माध्यम से महाधमनी के संकुचित हिस्से में एक गुब्बारा डालना और प्रभावित खंड में गुब्बारा फुलाना शामिल था. क्योंकि हृदय संकुचन (कार्डियक कॉन्ट्रेक्शन) के दौरान गुब्बारा विस्थापित हो सकता है, गुब्बारा फुलाने के दौरान हृदय की पंपिंग की शक्ति को कम करने के लिए हृदय को अत्यधिक उच्च हृदय गति (200-250 बीट प्रति मिनट) पर चलाना पड़ता है.

इसके बाद एओरटिक बैलून डाइलेटेशन विधि द्वारा डा सी बी पाण्डेय, डा शशांक पाण्डेय एवम उनकी टीम ने बिना चीरा लगाये सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया. मरीज में अब कोई लक्षण नहीं हैं और उसे छुट्टी कर दी गई है. प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने डा सी बी पाण्डेय, डा शशांक पाण्डेय एवम उनकी पुरी टीम को सफल बिना चीरा लगाये ऑपरेशन के लिए बधाई दी. डा गुप्ता ने यह भी बताया कि बच्चे का आपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर बी एस के) के अंर्तगत निःशुल्क किया गया है.

Tags: Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स