गोरखपुर. महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में ‘सुखायु’ राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन बुधवार को हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के आचार्य रामचंद्र रेड्डी मौजूद रहे. अपने संबोधन में मुख्य वक्ता प्रो. रामचन्द्र रेड्डी ने कहा कि सभी लोग सुखी आयु अर्थात सुखायु चाहते हैं तो इसे आयुर्वेद से ही प्राप्त किया जा सकता है.

प्रो. रामचन्द्र रेड्डी ने कहा कि आयुर्वेद में रसायन चिकित्सा के बारे में बताया गया है जो आयुर्वेद के आठ अंगों में से एक है. इसमें वर्णित औषधियां जरा अर्थात बुढ़ापे को नहीं आने देती हैं. मृत्यु को भी रोकने की क्षमता आयुर्वेद चिकित्सा के पास है. आयुर्वेद के रसायन शास्त्र में भस्म निर्माण करने की विधि को भी बताया गया है. उन्होंने कहा कि नाथ सम्प्रदाय में यह ज्ञान वृहद रूप से मिलता है. नाथ सम्प्रदाय से गोरक्षनाथ पीठ भी जुड़ा है.

प्रो. रेड्डी ने कहा कि आयुर्वेद, योग और ज्योतिष शास्त्र का जो विशिष्ट ज्ञान भारत के पास है, वह विश्व में कहीं नहीं है. ये तीनों मिलकर भारत को विश्वगुरु बनाने अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने यहां के सभी बीएएमएस छात्र भाग्यशाली हैं जिन्हें विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त यह विश्वविद्यालय मिला है. विश्वस्तरीय श्रेष्ठ वैद्य तैयार करने के सारे संसाधन व गुण इस आयुर्वेद महाविद्यालय के पास हैं.

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना साकार हो रहा है. ज्ञान-विज्ञान के क्षेत्र में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग होने जा रहा है. उन्होंने सुखायु के लिए आयुर्वेद सम्मत रहन-सहन व खानपान अपनाने पर जोर दिया.

गोरखपुर में आयोजित ‘सुखायु’ राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि आज पूरा विश्व आयुर्वेद के तरफ देख रहा है. आयुर्वेद का इतिहास हजारों वर्षों पुराना होते हुए भी वह जीवंत है.

Tags: Ayurveda Doctors, Gorakhpur news, UP latest news, UP news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स