नई दिल्ली. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. बैठक आज यानी गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में होगी. बैठक में वित्त एवं राजस्व मंत्री आतिशी, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन मौजूद रहेंगे.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के कार्यालय द्वारा बताया गया कि बैठक दोपहर 12:30 बजे दिल्ली सचिवालय में होगी. दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि, मौसम की स्थिति अनुकूल होने की संभावनाओं के मद्देनजर शहर में दिवाली से ठीक पहले प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. बढ़ते प्रदूषण के बीच 13 से 20 नवंबर तक दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन यातायात योजना के तहत वाहनों को चलाने का निर्णय लिया था.
गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है AQI
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गुरुवार सुबह भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहा. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे 420 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार शाम चार बजे यह 426 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा तैयार एक्यूआई मानचित्र में उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर लाल बिंदू (खतरनाक वायु गुणवत्ता का संकेत) दिखाए गए हैं. दिल्ली के पड़ोसी शहर गाजियाबाद में एक्यूआई 369, गुरुग्राम में 396, नोएडा में 394, ग्रेटर नोएडा में 450 और फरीदाबाद में 413 दर्ज किया गया.
हवा की धीमी गति डालेगी विपरीत असर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की तरफ बदलने से भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में पराली जलाने से निकलने वाले धुएं के योगदान को कम करने में मदद मिलेगी. हालांकि, हवा की धीमी गति इस प्रक्रिया पर विपरीत असर डालेगी. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की गति मौजूदा समय में लगभग पांच से छह किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 11 नवंबर को लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जिससे दिवाली से पहले प्रदूषक तत्वों को तितर-बितर करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: प्रदूषण का प्रहार… धुआं-धुआं हुआ दिल्ली-NCR! AQI अब भी 400 पार
ऑड-ईवन फॉर्मूले को लेकर संदेह
हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑड-ईवन फॉर्मूले पर सवाल उठाए जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि सरकार ऑड-ईवन स्कीम को दिवाली के तुरंत बाद लागू करेगी या नहीं. इसे लेकर दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को अहम जानकारी दी. गोपाल राय ने कहा, ‘ऑड-ईवन को लेकर जो ऑब्जर्वेशन (विचार) था माननीय सर्वोच्च न्यायालय का, हमने यह निर्णय लिया है कि अभी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और शिकागो यूनिवर्सिटी ने ऑड-ईवन को लेकर ज्वाइंट स्टडी की है. दूसरा दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने स्टडी की है. ये रिपोर्ट हम सुप्रीम कोर्ट के सामने अगली सुनवाई पर रखेंगे. उनके निर्णय के अनुसार हम ऑर्ड-ईवन की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे.’
सुप्रीम कोर्ट का जो निर्देश है, उसे लागू करेंगे- राय
गोपाल राय से यह पूछा गया कि ऑड-ईवन के तहत किन गाड़ियों को रोका जाएगा. इस पर उन्होंने कहा कि जो दिल्ली में रजिस्टर्ड नहीं हैं. इसे लेकर आदेश दिया गया है. जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा. पूछा गया कि इसके लिए वैकल्पिक क्या व्यवस्था है. ज्यादा गाड़ियां ओला-उबर की होती हैं, जो दिल्ली के अलावा बाकी राज्यों में रजिस्टर्ड हैं. इस पर गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो निर्देश है, हम उसे लागू करेंगे. फिर उनसे पूछा गया कि इससे तो काफी समस्या हो जाएगा. उन्होंने जवाब दिया कि इसका मकसद ही यही है कि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
.
Tags: Air pollution delhi, Delhi Government, Gopal Rai, Odd-Even
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 10:46 IST
