AQI 350 पार तो बोली युवा टोली- इस बार पटाखों की नहीं, दीयों वाली दीपावली, संकल्प के साथ ग्रीन फेस्टिवल का आह्वान

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

AQI लेवल देखकर मेरठ की एक युवा टोली का ऐलान.
इस बार पटाखों की नहीं, मनाएंगे दीपों वाली दीवाली.
संकल्प लेकर ग्रीन फेस्टिवल मनाने का किया आह्वान.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई अभी भी रेड जोन में है. बुधवार को एक्यूआई 361 रिकॉर्ड किया गया जो बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है. गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद एवं बागपत आदि जिलों समेत समूचे एनसीआर में कमोबेश यही स्थिति है. अगर दीपावली पर पटाखे फोड़े गए तो ये स्तर और भयावह स्थिति तक पहुंच जाएगी. हालांकि, इन सबके बीच आशा की किरण जगाती एक युवा टोली सामने आई है जो लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक कर रही है.

मेरठ में युवाओं की एक टोली ने प्रदूषण पर वार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया. मेरठ का एनवायरमेंट क्लब ने इस बार संकल्प लिया है कि दीपावाली दीये वाली मनाएंगे. मुहिम के प्रथम दिन क्लब ने बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण में लाने में के लिए बेगमपुल चौराहे पर प्रदूषण पर वार कार्यक्रम आयोजित किया. इस जागरूकता कार्यक्रम में क्लब टीम ने आम जनमानस को निरंतर बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए जागरूक किया.

युवा टोली ने अपील की कि अपने आसपास कहीं भी कूड़ा ना जलाएं और ना ही जलने दें. पेड़ों पर पानी छिड़काव करते रहें ताकि वें प्रदूषण को सोख पाएं. निजी वाहनों के बजाय सार्वजनिक वाहनों का अधिक प्रयोग करें. लोगों से आवाह्न किया गया कि दिवाली पर कम से कम पटाखे फोड़ें और अन्य लोगों को भी बढ़ते स्मॉग के प्रति जागरूक करें.

एनवायरमेंट क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि मेरठ प्रदूषण रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर है जो बेहद गंभीर बात है. मेरठवासियों को जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए प्रदूषण नियंत्रण हेतु एनजीटी के नियमों का पालन करना होगा. लगातार जो हवाओं में जहर घुल रहा है इसके कारण जीवन भी खतरे में है.

इस जागरूकता कार्यक्रम से कई लोग भी जुडें. उन्होंने कहा कि दूसरों को भी प्लास्टिक/ थर्मोकॉल/ कूड़ा आदि ना जलाने हेतु समझाएंगे. टीम ने जाग जाओ… जाग जाओ, मेरठवालों जाग जाओ, सब मिलकर कदम उठाओ, प्रदूषण को दूर भगाओ. ठान लिया ठान लिया कूड़ा नहीं जलाएंगे, पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओ, आदि नारे भी लगाए.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध का आदेश सिर्फ दिल्ली-एनसीआर तक सीमित नहीं है, यह हर राज्य के लिए बाध्यकारी है. शीर्ष अदालत के इस निर्देश का असर पूरे देश में होगा. मेरठ के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने का संकल्प लिया और कहा कि सभी को ग्रीन दीपावली दीयों वाली दीपावली मनानी चाहिए.

गौरतलब है कि मेरठ का एक्यूआई अभी भी रेड जो़न में है. मेरठ में आज का एक्यूआई 361 रिकॉर्ड किया गया जो बेहद ख़तरनाक स्थिति मानी जाती है. गौतमबुद्धनगर गाज़ियाबाद बागपत आदि ज़िलो समेत समूचे एऩसीआर में कमोवेश यही स्थिति है. अगर दीपावली पर पटाखे फोड़े गए तो ये लेवल और भयावह स्थिति तक पहुंच जाएगा.

Tags: Diwali Celebration, Diwali festival, Meerut Latest News, Meerut news, UP latest news, UP news, Uttar pradesh news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स