हाइलाइट्स
सारा तेंदुलकर का डीपफेक तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल.
असल फोटो में सारा तेंदुलकर और उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं.
नई दिल्लीः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डीपफेक के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का मॉर्फ्ड वीडियो सामने आया तो वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की तस्वीर सामने आई है, जो फेक बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में सारा तेंदुलकर के साथ भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि आए दिन सारा और शुभमन की कथित डेटिंग की खबरें सामने आती रहती हैं. हालांकि सारा की वायरल हो रही इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है.
वायरल हो रही सारा तेंदुलकर और शुभमन गिन की मॉर्फ्ड तस्वीर 26 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई. इस तस्वीर को देखकर हर कोई भ्रमित हो गया और लोगों को लगा कि सारा और शुभमन ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. लेकिन आपको बता दें कि यह तस्वीर एआई डीप फेक के जरिए बनाई गई है. सारा की यह फोटो उनके इंस्टाग्राम से ली गई है और सारा के साथ बैठा शख्स शुभमन नहीं बल्कि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर हैं.
सारा ने अपने भाई अर्जुन के साथ इस फोटो को 24 सितंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इसके ठीक एक महीने बाद इसे एडिट कर ट्विटर पर वायरल कर दिया गया. असल तस्वीर में अर्जुन तेंदुलकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उन्होंने भाई को प्यार से गले लगाया हुआ है. इसी फोटो में अर्जुन के चेहरे पर शुभमन का चेहरा लगा दिया गया है.
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले रश्मिका मंदाना का एक एआई डीपफेक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसको लेकर हर किसी ने विरोध जताया था. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कार्रवाई की मांग की थी. इस मामले में अभी तक तेंदुलकर परिवार ने कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, और ना ही कोई कॉमेंट किया है.
.
Tags: Sara tendulkar, Shubhman Gill
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 09:30 IST