India Post Recruitment Notification: भारतीय डाक की नौकरी (Sarkari Naukri) युवाओं के बीच खूब पसंद किया जाता है. यहां हर किसी के दिल में नौकरी करने की चाहत होती है. इसके लिए India Post अगल-अलग पदों के लिए वैकेंसी निकालती रहती है. भारतीय डाक जल्द ही स्पोर्ट्स कोटे के तहत उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है. इसके जरिए पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्तियां की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर आप भी भारतीय डाक में इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता
डाक असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज होना चाहिए.
पोस्टमैन/मेल गार्ड के पदों के लिए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही कक्षा 10वीं या उससे ऊपर में एक विषय के रूप में संबंधित पोस्टल सर्कल या डिवीजन की स्थानीय भाषा का नॉलेज होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज के साथ दोपहिया या हल्के मोटर वाहन चलाने का वैध लाइसेंस (केवल डाकिया के पद के लिए) होना चाहिए. बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों को लाइसेंस रखने से छूट दी गई है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ:- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
स्पोर्ट्स एलिजिबिलिटी- वे खिलाड़ी जिन्होंने अधिसूचना के पैरा 7 में उल्लिखित किसी भी खेल/खेल में राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है. वे खिलाड़ी जिन्होंने अधिसूचना के पैरा 7 में उल्लिखित किसी भी खेल में इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है.
वे खिलाड़ी जिन्होंने अधिसूचना के पैरा 7 में उल्लिखित किसी भी खेल/खेल में अखिल भारतीय स्कूल खेल महासंघ द्वारा स्कूलों के लिए आयोजित राष्ट्रीय खेल/खेलों में राज्य स्कूल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.
जिन खिलाड़ियों को नेशनल फिजिकल एफिशिएंसी अभियान के तहत फिजिकल एफिशिएंसी में नेशनल पुरस्कार से सम्मानित किया गया हो.
इस आधार पर मिलेगी नौकरी
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल में दी गई जानकारी के आधार पर इंडिया पोस्ट द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें…
90000 की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो SIDBI में तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, India post, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 09:20 IST