जम्मू सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बेवजह बरसाईं गोलियां, बीएसएफ का जवान हुआ शहीद, 1 महीने में संघर्ष विराम का तीसरा उल्लंघन

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में गुरुवार तड़के पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी.
पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.
पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा 24 दिनों में संघर्ष विराम का तीसरा उल्लंघन है.

जम्मू. सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गुरुवार तड़के पाकिस्तानी रेंजर्स की अकारण गोलीबारी (Firing) में बीएसएफ (BSF) का एक जवान शहीद हो गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिले में सीमा चौकियों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी जम्मू सीमा पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजरों (Pakistani Rangers) द्वारा 24 दिनों में संघर्ष विराम का तीसरा उल्लंघन है. अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में घायल जवान को बाद में जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बीएसफ ने एक बयान में कहा कि ‘8/9 नवंबर 2023 की रात के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की, जिसका बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया.’

रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. लखविंदर सिंह ने कहा कि बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हो गया और रात करीब एक बजे इलाज के लिए केंद्र में आया. जेरडा के ग्रामीण मोहन सिंह भट्टी ने बताया कि गोलीबारी रात करीब 12.20 बजे शुरू हुई और बाद में बड़ी गोलाबारी में बदल गई. उन्होंने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और गोलाबारी के कारण भय का माहौल कायम है.’ पाकिस्तान रेंजर्स ने 28 अक्टूबर को भी लगभग सात घंटे तक भारी गोलीबारी की थी. जिसके कारण बीएसएफ के दो जवान और एक महिला घायल हो गए थे.

गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे. 25 फरवरी, 2021 को दोनों पक्षों द्वारा युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से यह कुल मिलाकर युद्ध विराम का छठा उल्लंघन है. वहीं गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया.

पाकिस्तान ने LOC पर किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में 2 BSF जवान घायल, भारत ने भी दागे गोले

जम्मू सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स ने बेवजह बरसाईं गोलियां, बीएसएफ का जवान हुआ शहीद, 1 महीने में संघर्ष विराम का तीसरा उल्लंघन

एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के काठोहलान इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ छिड़ गई और इसमें अभी तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि मारा गया आतंकी टीआरएफ से जुड़ा था. पुलिस के मुताबिक ‘आतंकी संगठन टीआरएफ से संबंधित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. उसके पास से गोला-बारूद सहित अन्य आतंकवादी सामग्री बरामद की गई हैं. तलाश अभियान जारी है.’

Tags: BSF, BSF jawan, Ceasefire violation, India pakistan

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स