जेल में हुई कहासुनी, सिपाही के मर्डर के लिए छपरा-गोपालगंज से पहुंचे थे अपराधी, वैशाली जैसी फिर होती घटना

Target Tv

Target Tv

गोपालगंज. वैशाली के सराय थाना क्षेत्र की तरह आज गोपालगंज में घटना को दोहराने की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. गोपालगंज के चनावे जेल में तैनात सिपाही की हत्या की योजना बनाकर पहुंचे छपरा और गोपालगंज के अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी शातिर शूटर हैं, जो सारण और गोपालगंज में अपराधिक वारदात को लगातार अंजाम देते आ रहे हैं. पुलिस इन अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सारण के तरैया थाना क्षेत्र के सरेया बसंत निवासी स्व. भगवान सिंह के पुत्र अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा उर्फ रोहित और गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र आदित्य तिवारी के रूप में किया गया है. दोनों के पास से दो देसी लोडेड कट्टा, छह जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है.

जेल से ही सिपाही से थी खुन्नस
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि चनावे जेल से दोनों अपराधी बाहर निकले थे. जेल में रहने के दौरान ही सिपाही से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जेल में हुई कहासुनी की खुन्नस में सिपाही की हत्या की दोनों अपराधियों ने योजना बनायी थी, तकनीकी सहायक और मानवीय आसूचना संकलन कर दोनों अपराधियों को अरार मोड़ से गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा उनकी टीम शामिल थी.

दो दर्जन अपराधिक मामले हैं दर्ज
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के विरुद्ध दो दर्जन अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इन अपराधियों से पूछताछ किया तो पता चला कि थावे, मांझा, बरौली, छपरा के पानापुर और सीवान जिला के अलग-अलग थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकांश मामले लूटकांड से संबंधित है. पुलिस इन दोनों अपराधियों के अपराधिक रिकॉर्ड को अभी खंगाल रही है.

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स