रांची. झारखंड में ISIS मॉड्यूल लगातार पांव पसार रहा है. पूर्व में जहां NIA के द्वारा लोहरदगा और हजारीबाग के आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था तो अब झारखंड ATS ने ISIS के झारखंड मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. झारखंड ATS को गोड्डा जिले में आतंकी मॉड्यूल की जानकारी मिली थी. मोहम्मद आरिज हसनैन जो गोड्डा जिले के महमूद नगर का रहने वाला है आतंकी संगठन से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रहा था और साथ ही राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी संचालित कर रहा था.
इसकी सूचना मिलने के बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए आरीज हसनैन को गिरफ्तार किया. आरीज हसनैन ने पूछताछ में आतंकी संगठन आईएसआईएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. उसके मोबाइल में टेलीग्राम के संदिग्ध चैट भी पाये गये. इसके बारे में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि हजारीबाग का रहने वाला मो0 नसीम उससे जुड़ा हुआ है. दोनों आईडी पर चैट भी करते थे. नसीम के द्वारा इन संगठनों को BAYTH भी भेजा गया है.
पूछताछ में ये बात सामने आई है कि पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के संपर्क में ये दोनों हैं. आरीज ने बताया कि उसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदाइन हमला करना था और “मस्जिद ए अल अक्सा” को यहूदियों से आजाद करना था. आगे पूछताछ में इसने बताया कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न आतंकी संगठनों का प्रतिबंध वीडियो इत्यादि देखकर अपने साथियों में इसका प्रचार भी करने लगा था. इसी क्रम में 2020 से ही वह फेसबुक के माध्यम से कई कश्मीरी युवक युवतियों के संपर्क में भी आया.
इसकी जांच एटीएस के द्वारा की जा रही है. मोहम्मद नसीम से भी एटीएस फिलहाल पूछताछ कर रही है. पकड़ा गया आरोपी प्रतिबंधित आतंककी संगठन का होना, संगठन का प्रचार-प्रसार करना, फंड इकट्ठा करना, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को संचालित करना, दो समुदायों के बीच में तनाव उत्पन्न करना जैसे संदेश विभिन्न लोगों के बीच भेजना आतंकी संगठनों के सदस्य का महिमा मंडन करने का दोषी पाया गया.
.
Tags: Hamas, Hamas attack on Israel, ISIS, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 08:19 IST