नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार युवाओं के बीच स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की है, जिसका असर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नजर आने लगा है. धीरे-धीरे भारत अब इनोवेशन का हब बनता जा रहा है. चीन और अमेरिका जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए पेटेंट रजिस्ट्रेशन में भारत ने कई कीर्तिमान बनाएं हैं. साल 2022 में भारत ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में पेटेंट एप्लिकेशन में हुई बढ़ोतरी हमारे युवाओं की बढ़ती इनोवेटिव लगन को दिखाता है. ये आने वाले दिनों का एक बेहद सकारात्मक संकेत है.’
अपने इसी पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने रिपोर्ट भी शेयर की है. वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में रिकॉर्ड संख्या में पेंटेंट रजिस्टर हुए हैं. इनकी संख्या 3.46 करोड़ है. ये लगातार तीसरी साल है, जब पेटेंट एप्लीकेशन में ग्रोथ देखने को मिली है. साल 2022 में भारत में रहने वाले लोगों द्वारा दाखिल पेटेंट एप्लीकेशन में रिकॉर्ड 31.6 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. ये 11वां साल है, जब भारत ने इसमें ग्रोथ दर्ज की है.

भारत दुनिया के टॉप-10 देशों में भारत इकलौता ऐसा देश के जिसने पेटेंट एप्लीकेशन फाइल करने में इतनी बड़ी ग्रोथ दर्ज की है. वहीं चीन के पेटेंट दाखिल करने की ग्रोथ रेट गिर रहा है. ये लगातार दूसरा साल है, जब गिरावट दर्ज की गई है. साल 2021 में चीन की पेटेंट एप्लीकेशन फाइल करने की ग्रोथ रेट 6.8 फीसदी थी. वहीं 2022 में ये घटकर 3.1 प्रतिशत रह गई है. हालांकि दुनियाभर से आई कुल पेटेंट एप्लीकेशन में आधी केवल चीन से हैं.
.
Tags: Narendra modi, PM Modi
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 08:00 IST
