हाइलाइट्स
5 दिन चलने वाला दिवाली का त्योहार धनतेरस पर्व के साथ शुरू हो जाता है.
धनतेरस के दिन झाड़ू से जुड़े उपाय करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.
Dhanteras 2023 vastu tips: हिन्दू धर्म में दिवाली कई बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली का यह त्योहार 5 दिनों तक धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस से हो जाती है, जोकि भाई दूज तक चलता है. इन त्योहारों पर घर में खुशियां लाने के लिए खासतौर पर मां लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है. कहते हैं कि, मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने से घर में बरकत होने लगती है. यही वजह है कि लोग मां लक्ष्मी को मनाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं. लेकिन, धनतेरस के दिन कुछ टोटके करने से आप यश-वैभव प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की परंपरा है. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, धनतेरस के दिन घर में झाड़ू लाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. साथ ही अधूरे कार्य पूरे होते हैं. ऐसे में झाड़ू के उपाय जरूर करना चाहिए. आइए उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानते हैं अर्थिक तंगी दूर करने के लिए झाड़ू के शानदार टोटके.
धनतेरस के दिन झाड़ू के 5 चमत्कारी उपाय
मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, धनतेरस के दिन नई झाड़ू खरीदकर लाने की परंपरा है. इसके लिए धनतेरस के दिन सोने, चांदी या फिर ताबे से बनी नई झाड़ू को मां लक्ष्मी के चरणों में पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए. इसके बाद झाड़ू को लाल कपड़े में लपेटकर रख तिजोरी में रख लेना है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता है, जिससे घर में धन संकट नहीं होता है. साथ ही आपकी तिजोरी हमेशा भारी रहेगी.
झाड़ू का दान करे: धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए झाड़ू दान भी किया जा सकता है. यदि आप बाजार से दो नई झाड़ू लाते हैं तो उसमें से एक किसी जरूरतमंद को दान की जाए तो काफी फलादायी साबित हो सकता है. माना जाता है कि इस टोटको को करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. वहीं, घर से नकारात्मकता दूर होती है और हमेशा सकारात्मकता का संचार होने लगता है.
पुरानी झाड़ू छिपाएं: धनतेरस पर यदि आप नई झाड़ू लेकर आते हैं तो पुरानी झाड़ू को घर में छिपाकर रख देना चाहिए. पुरानी झाडू को ऐसी जगह रखें, जहां किसी के पैर न लगें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है. इसके साथ ही बिगड़े काम आसानी से बनने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: घर के आंगन में है पवित्र तुलसी का पौधा? 5 चीजों को भूलकर भी न रखें पास, जीवन होगा कष्टकारी, छिन जाएगी सुख-समृद्धि
पुरानी झाड़ू तुरंत न फेंके: यदि घर में आप नई झाडू लाए है तो पुरानी झाड़ू को तुरंत नहीं फेंके. क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार पुरानी झाड़ू को हमेशा होलिका दहन, अमावस्या या शनिवार के दिन ही फेंकना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं, जिससे घर की बरकत होने लगती है.
ये भी पढ़ें: धनतेरस पर जरूर लाएं ये चीज, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास, दरिद्रता हो जाएगी दूर, जानें स्थापित करने का तरीका
झाड़ू के ऊपर से लेकर कपूर घर में घूमाएं: धनतेरस के दिन सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद अपने घर की झाड़ू लगानी चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है. झाड़ू लगाने के बाद घर में गंगाजल छिड़क कर कपूर जलाकर झाड़ू के ऊपर से लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए. ज्योतिषों की माने तो इस उपाय को करने से घर में कोई बीमार हो तो वह जल्द ठीक होने लग जाता है.
.
Tags: Astrology, Dhanteras, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 9, 2023, 02:41 IST
