नई दिल्ली. कर्नाटक के एक पुलिसकर्मी ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक में अपने सास-ससुर के घर पर ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी ने महज दो सप्ताह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था. पुलिस ने आरोपी पति डी किशोर और तीन अन्य को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान प्रतिभा के रूप में हुई है. एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी. पत्नी की हत्या से पहले किशोर ने खुद जहर खा लिया था. इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. हालांकि वो बच गया.
प्रतिभा ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की हुई थी. उसके और पति के संबंध खास अच्छे नहीं थे. अक्सर छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़ा भी होता था. किशोर कर्नाटक के चामराजनगर शहर में रह रहा था, जो मृतका के घर (होसकोटे तालुक) से करीब 230 किलोमीटर दूर है. उसने 28 अक्टूबर को अपने माता-पिता के घर रहते हुए ही बेटे को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें:- प्रदूषण पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 20 नवंबर के करीब कराई जाएगी आर्टिफिशियल बारिश, बस ये छोटी सी है अड़चन!
ससुर ने क्या कहा?
मृतका के पिता का कहना है कि उसका दामाद एक पागल आदमी है. ‘हमने अपनी बेटी की शादी यह सोचकर की थी कि वो एक अच्छा आदमी है लेकिन वो तो अपराधी निकला. हमें न्याय चाहिए. उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि किसी अन्य महिला के साथ वो हो जो हमारे साथ हुआ है. पिता ने दहेज प्रताड़ना का भी आरोप लगाया.’
पुलिस ने बताई पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, किशोर और प्रतिभा के बीच रविवार शाम को टेलीफोन पर तीखी नोकझोंक हुई. जिसके बाद प्रतिभा रोने लगी. उसकी मां ने उसे कॉल डिस्कनेक्ट करने के लिए कहा और सुझाव दिया कि वह नवजात बच्चे को परेशान करने के डर से कुछ समय के लिए पति से बात न करे. सोमवार को जब प्रतिभा ने अपना फोन चेक किया तो उसे पति की 150 मिस कॉल मिलीं. आरोप है कि बाद में पति अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया, जहां उसने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिभा की मां उस वक्त छत पर थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आरोपी ने फरार होने से पहले सास के समक्ष उनकी बेटी की हत्या की बात कबूल की थी.
.
Tags: Bengaluru News, Crime News, Karnataka News, Wife murder case
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 20:48 IST