राजस्थान: मिलावटखोरी के खिलाफ क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, दौसा में 700 लीटर दूध, 50 किलो नकली घी जब्त

Target Tv

Target Tv

हाइलाइट्स

क्राइम ब्रांच ने मिलावटखोरी पर कसा शिकंजा
दौसा में बड़ी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ किए जब्त
नकली दूध और मावा बनाने वाली 15 मशीनों को किया सीज

दौसा. दौसा जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ADG क्राइम दिनेश एमएन के निर्देश पर सिकराय व बांदीकुई में नकली दूध और मावा बनाने वाली 15 मशीनें जब्त कर भारी मात्रा में नकली दूध, मावा और कलाकंद के मिलावटी पैकेट बरामद किए हैं. दिवाली का त्योहार एवं विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस की ओर से अवैध गतिविधियों और मिलावटखोरों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है.

क्राइम ब्रांच के सीआई सुभाष तंवर ने बताया कि इस कार्रवाई में सिकराय की श्री बालाजी दूध डेयरी से नकली मावे की 8 ट्रे, 350 लीटर नकली दूध, 50 लीटर नकली घी और 9 नकली दूध और मावा बनाने की मशीन बरामद हुई हैं. वहीं श्याम डेयरी पर पर नकली मावे की 4 ट्रे, कलाकंद के नकली पैकेट और नकली दूध और मावा बनाने की 3 मशीनें जब्त की गई हैं. इसके अलावा बजरंग डेयरी पर हाइड्रोजन परॉक्साइड केमिकल के 3 ड्रम, 350 किलो नकली दूध, नकली दूध व मावा बनाने की 2 मशीन, गर्म दूध के ड्रम और दूध ठंडा करने की 2 मशीनें बरामद की गई हैं. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस संबंध में मानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सैंपल भी कलेक्ट किए गए हैं.

दौसा में सक्रिय हैं दूध माफिया
गौरतलब है कि दौसा में मिलावटखोरों का गिरोह लंबे समय से सक्रिय है. अलवर और मेवात के बाद सिंथेटिक दूध बनाने के मामले में दौसा वर्षों से बदनाम होता चला आ रहा है. 2 साल पहले जयपुर डेयरी के एमडी चांदमल वर्मा ने दौसा में दूध माफियायों के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर दौसा डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया था जिसमें ढ़ेर सारी गड़बड़ियां सामने आई थीं. निरीक्षण के दौरान वर्मा ने अधिकारियों को कमियां ठीक करने के निर्देश भी दिए थे.

राजस्थान सरकार ने शुरू किया था ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान
प्रदेश की गहलोत सरकार ने सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए 1 जनवरी 2022 से ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत दूध और दूध से बने प्रोडक्ट, मिठाइयां, घी- तेल, मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया था. वहीं अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें पुलिस विभाग के साथ खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, चिकित्सा विभाग और माप- तौल विभाग की टीम को शामिल किया गया था.

Tags: Adulteration, Crime News, Dausa news, Rajasthan news

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स