हाइलाइट्स
बूंदी जिले के नैनवां इलाके का है मामला
करीब एक महीने से लापता है शख्स की पत्नी
पति का आरोपी पुलिस पत्नी को ढूंढने में सहयोग नहीं कर रही है
बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवां उपखंड इलाके में एक शख्स ने लापता हुई अपनी पत्नी को ढूंढकर लाने वालों को 21 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस शख्स का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. लिहाजा अब उसने आम आदमी से गुजारिश की है जो भी उसे पत्नी को ढूंढकर लाकर देगा उसे वह इनाम देगा. युवक पुलिस थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक से पत्नी को ढूंढने की गुहार कर चुका है.
जानकारी के अनुसार मामला नैनवां इलाके नन्दगांव से जुड़ा है. पीड़ित पति रामवतार ने बताया की उसकी पत्नी निरमा बाई एक महीने पूर्व अचानक गांव से लापता हो गई. उसने इस संबंध में संबंधित पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी थी. जानकारी करने पर सामने आया कि गांव का ही एक युवक भी उसी दिन से गायब है जिस दिन उसकी पत्नी गायब हुई थी.
पति का आरोप पुलिस नहीं कर रही है सहयोग
युवक का आरोप है कि पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद भी आज तक उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस उसे सहयोग नहीं कर रही है. जबकि वह पत्नी की तलाश के लिए वह कई बार पुलिस प्रशासन के चक्कर काट चुका है. पत्नी को ढूंढने के लिए वह दर दर भटकने को मजबूर हो गया है. वह जब सब तरफ से परेशान हो गया तो अब उसने पुलिस अधीक्षक से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है.
पति ने जारी किया पत्नी का फोटो
वहीं युवक ने कहा कि वह सार्वजनिक तौर पर अब इनाम घोषित कर रहा है. बकौल रामवतार जो कोई भी उसकी पत्नी को ढूंढकर लाएगा उसे 21 हजार हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. रामवतार ने इसके लिए उसने अपनी पत्नी का फोटो भी जारी किया है. उसने आमजन से अपील की है कि उसकी पत्नी ढूंढने में उसका सहयोग करें.
.
Tags: Bundi, Crime News, Husband and wife, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 19:37 IST