नई दिल्ली. भारत विविधताओं से भरा देश है. ऐसा माना जाता है कि हर 50 किलोमीटर पर यहां भाषा, कल्चर और रहन-सहन में बदलाव आ जाता है. इस विविध देश में एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है, जो अन्य किसी भी स्टेशन के मुकाबले एक दम अनोखा है. इस रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर गुजरात में बैठत है, वहीं यात्रियों के लिए इसकी टिकट खिड़की महाराष्ट्र में हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. भला एक राज्य में स्टेशन मास्टर के होने और दूसरे राज्य में यात्रियों के लिए टिकट खिड़की व अन्य सुविधाएं होने से काफी समस्या हो जाती होगी. वास्तव में ऐसा कुछ भी नहीं है. दरअसल, यह रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा पर स्थित है. इसका नाम नवापुर रेलवे स्टेशन है.
नवापुर शहर में स्थित, रेलवे स्टेशन राज्य की सीमा पर है, जो इसे गुजरात और महाराष्ट्र दोनों के निवासियों के लिए अहम बनाता है. नवापुर स्टेशन का संचालन पश्चिमी रेलवे द्वारा किया जाता है. नवापुर का रेलवे प्लेटफॉर्म राज्य की सीमा रेखा से विभाजित है. यहां यात्रियों को एक राज्य में उतरने और प्लेटफॉर्म पर चलकर दूसरे राज्य में प्रवेश करने का अनूठा मौका मिलता है. यह एक ऐसा अनोखा जंक्शन है, जिसका आधा स्टेशन दोनों राज्यों में स्थित है. इस स्टेशन का डिविजन बेहद दिलचस्प है, जहां टिकट खिड़की महाराष्ट्र में स्थित है, जबकि स्टेशन मास्टर का कार्यालय गुजरात में है.
यह भी पढ़ें:- अब प्रदूषण से आर्टिफिशियल बारिश दिलाएगी निजात? दिल्ली सरकार बना रही ‘योजना’, बैठक जारी
किस भाषा में होती है घोषणाएं?
नवापुर रेलवे स्टेशन की एक उल्लेखनीय विशेषता इसका बहुभाषी दृष्टिकोण है. स्टेशन पर घोषणाएं चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में की जाती हैं. इस भाषाई विविधता का उद्देश्य महाराष्ट्र और गुजरात दोनों के यात्रियों के लिए एक सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना है. स्टेशन पर सूचनात्मक साइनेज भी इन चार भाषाओं में प्रस्तुत किया गया है.

खाना महाराष्ट्र और शौचालय गुजरात में
नवापुर न केवल प्रशासनिक पहलुओं के मामले में बल्कि अपनी सुविधाओं के मामले में भी विभाजित है. रेलवे पुलिस स्टेशन और खानपान सेवाएं महाराष्ट्र की ओर नंदुरबार जिले में स्थित हैं, जबकि प्रतीक्षालय, पानी की टंकी और शौचालय गुजरात की ओर तापी जिले में स्थित हैं.
.
Tags: Gujarat news, Indian railway, Latest railway news, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 19:24 IST
