नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार की ओर से हर जरूरतमंद भारतीय को उसका खुद का पक्‍का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना का लाखों परिवारों ने लाभ लिया है. यह योजना अभी भी जारी है और दिसंबर 2023 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के तहत लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. इसमें आवेदन करने की पहली शर्त है कि अप्‍लाई करने वाले के पास खुद का घर नहीं हो.

पीएम आवास योजना के नियमों के अनुसार इसका लाभ लेने के लिए पात्रता को पूरा करना जरूरी है. इसमें EWS एवं LIG कैटेगरी में परिवार के महिला मुखिया को ही इस योजना का फायदा मिलता है. लेकिन यह योजना सरकारी नौकरी करने वालों को पात्र नहीं मानती. इस योजना का लाभ देते समय आवेदक की वार्षिक आय को भी देखा जाता है.

2024 तक जारी रहेगी योजना, 2.95 करोड़ घर का है लक्ष्‍य
यह योजना 2015 में शुरू हुई थी और इसका लक्ष्‍य हर गरीब को कम कीमत में घर उपलब्‍ध कराना है. यह योजना 2024 तक जारी रहेगी और इसके तहत 2.95 करोड़ घर का लक्ष्‍य कर दिया गया है.

योजना के लिए जरूरी दस्‍तावेज
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट की डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो आदि होना जरूरी है.

पीएम आवास योजना: अगर आपके पास खुद का घर नहीं है तो... मोदी सरकार की इस स्‍कीम से पूरा करें अपना सपना

पीएम आवास योजना में मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपए तक सब्सिडी
गरीब और मध्‍यमवर्गीय परिवारों को उनका खुद का घर (पक्‍का मकान) दिलाने के उद्देश्‍य से पीएम आवास योजना शुरू की गई और इसके लिए 2.5 लाख रुपए की प्रति परिवार तक की सब्सिडी दी जाती है. इसमें परिवार की कुल आय पर लोन और उस पर सब्सिडी दी जाती है.

Tags: Home, Modi Sarkar, PM Awas Yojana, Prime Minister Narendra Modi, Subsidy

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स