हाइलाइट्स
चूरू का लिव इन रिलेशनशिप केस
सुरक्षा की गुहार लेकर एसपी के पास पहुंचा प्रेमी जोड़ा
चूरू जिले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं लिव इन रिलेशन के केस
चूरू. चूरू जिले में शराब पति से दुखी एक शादीशुदा महिला का अपने दीदी के देवर पर दिल आ गया. इस बीच शराबी पति ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस पर वह प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में चली गई. लेकिन यहां भी उसे पति से छुटकारा नहीं मिला और उसे जान से मार देने की धमकियां मिलने लगी. इससे वह दुखी होकर अब पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है. पीड़िता चूरू जिले के तारानगर इलाके की रहने वाली है.
पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि कि उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी. लेकिन उसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है. वह उसके साथ आए दिन मारपीट करता है. एक दिन पति ने उसे शराब के नशे में मारपीट कर दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया. तब से ही वह अपने पीहर में रह रही है. इस शादी से पहले उसका रिश्ता उसकी दीदी के देवर सारायन निवासी महेंद्र के साथ हुआ था. लेकिन चाचा के साले के बदले उसकी शादी आटा साटा प्रथा के तहत दूसरी जगह करवा दी गई थी.

दोनों ने लिव इन के कागजात भी बनवा लिए
पति द्वारा घर से निकाले जाने के बाद जब वह पीहर में रह रही थी तो दीदी के देवर महेंद्र के साथ उसकी नजदीकियां बढ़ गई. इस पर उन्होंने 5 नवंबर को अपना घर छोड़ दिया. वह अब अपने प्रेमी महेन्द्र के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. लेकिन अब दोनों को परिजनों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही है. पीड़िता ने बताया कि दोनों ने लिव इन के दस्तावेज भी बनवा लिए हैं. उसके बाद उन्होंने सोमवार को एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
चूरू में लिव इन रिलेशन के पहले भी कई मामले आ चुके हैं
उल्लेखनीय है कि चूरू में इस तरह से कई मामले सामने आ चुके हैं. चूरू पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए दिन प्रेमी जोड़े आकर सुरक्षा की गुहार कर रहे हैं. इनमें लव मैरिज करने वालों के अलावा लिव इन रिलेशन के भी कई केस आ चुके हैं. यहां आने वाला हर जोड़ा अमूमन अपने परिजनों की शिकायत लेकर ही आ रहा है.
.
Tags: Churu news, Live in Relationship, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 18:54 IST
