नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे न सिर्फ आवागमन का प्रमुख साधन है, बल्कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारतीय रेलवे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में  पिछले नौ वर्षों में 40 लाख रोजगार उत्‍पन्‍न किए हैं. रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेला का शुभारंभ किया था, जिसके तहत भारतीय रेलवे द्वारा भी लाखों लोगों को रोजगार दिया गया.

इस वर्ष 28 अक्टूबर को रोज़गार मेलें में 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौपें गये, जिसमें करीब 14 हजार रोजगार का सृजन भारतीय रेलवे द्वारा किया गया. रोजगार मेला की मदद से पिछले 1 वर्ष में करीब 1.5 लाख लोगों को रेलवे द्वारा रोजगार दिया गया. वर्ष 2004 से 2014 तक जहां 4 लाख 11 हजार 224 लोगों को रोजगार दिए गए,  वहीं 2014 से 2023 तक बीते 9 सालों में 4 लाख 99 हजार लोगों को रोजगार दिया गया. 2004 से 2014 तक जहां प्रति वर्ष 41 हज़ार रोज़गार दिए गए, वहीं 2014 से 2023 तक प्रतिवर्ष 50 हज़ार से अधिक रोज़गार दिए गए.

नए ट्रैक के निर्माण से भी अप्रत्यक्ष रूप में 33 हजार मैन पावर दिन रोज़गार का सृजन भी पिछले वर्षों में हुआ है, जिससे प्रत्यक्ष रूप से करीब 5 लाख लोगों को रोज़गार मिला है. भारतीय रेल द्वारा गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान के तहत 18 सितम्‍बर 2020 तक बिहार, झारखण्‍ड, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश जैसे छह राज्‍यों में 9 लाख  79 हजार 557 दिहाड़ी रोजगार प्रदान किए गए.

रेलवे द्वारा गत वर्षों दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1.11 करोड़ से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. रेलवे द्वारा इस परीक्षा को पारदर्शी तरीक़े से सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया. कोरोना महामारी के बावजूद रेलवे द्वारा ऐसी परीक्षाएं आयोजित कर रोज़गार उपलब्ध कराना उल्लेखनीय है.

Tags: Govt Jobs, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways

Source link

Target Tv
Author: Target Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स