बेंगलुरु: फ्रैंकफर्ट-बेंगलुरु लुफ्थांसा उड़ान में एक महिला यात्री का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कथित घटना छह नवंबर को उस वक्त हुई जब आंध्र प्रदेश के तिरूपति की रहने वाली 32 वर्षीय महिला विमान में सो रही थी. उसने बताया कि जब महिला सो रही थी, तब उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके निजी अंगों को छुआ और उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
बाद में महिला ने विमान परिचालक से अनुरोध किया और अपनी सीट बदलवा ली, क्योंकि आरोपी यात्रा के दौरान उसे परेशान कर रहा था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट के बेंगलुरु में उतरने के बाद महिला ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया. उन्होंने बताया कि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.
.
Tags: Molestation
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 18:04 IST