हाइलाइट्स
कोबरा सांप और डॉगी की जंग का लाइव वीडियो
कोबरा सांप और डॉगी काफी देर तक आमने-सामने रहे
आखिरकार स्नैक केचर ने आकर कोबरा को पकड़ा और कुत्ते को भगाया
कोटा. आपने सांप और नेवले की जंग तो देखी होगी. लेकिन कोबरा सांप और कुत्ते की जंग नहीं देखी होगी. कोचिंग सिटी कोटा में कोबरा सांप और कुत्ते की जंग सामने आई है. यहां एक सांप छत पर आकर बैठ गया. उस दौरान वहां एक डॉगी भी आ गया।. सांप को देखकर कुत्ता उसे भौंकता रहा. लेकिन कोबरा अपनी जगह से नहीं हिला. वह फन तानकर डॉगी के सामने डटा रहा. कुत्ता भले ही उसे लगातार भौंकता रहा लेकिन उसकी कोबरा सांप के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई.
कुत्ते और सांप की इस जुबानी जंग को मकान मालिक और अन्य लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार कुत्ते और कोबरा सांप की जंग का यह मामला कोटा के शिव सागर इलाके में एक मकान सामने आया है. यहां मंगलवार को एक कोबरा सांप छत पर जाकर फन फैलाकर बैठ गया. उसके कुछ समय बाद ही वहां एक कुत्ता आ गया.
कुत्ता भौंकता रहा और कोबरा फन ताने बैठा रहा
सांप को फन फैलाए बैठा देखकर कुत्ता भौंकने लगा. कुत्ता लगातार भौंकता रहा लेकिन कोबरा एक भी विचलित नहीं हुआ. वह फन ताने वहीं बैठ रहा. इस दौरान कुत्ते ने कई बार अपनी जगह बदल ली लेकिन कोबरा एक ही जगह बैठा रहा. घर में कोबरा सांप होने की सूचना के बाद वहां हड़कंप मच गया. मकान मालिक ने कुत्ते और कोबरा को काफी देर तक देखा. उसने दोनों को भगाने का प्रयास किया लेकिन वे दोनों ही वहां से नहीं हिले.
तकिए के नीचे छिपा था कोबरा सांप, फुंकार सुनकर बिस्तर पर सो रही महिला के उड़े होश, फिर…
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने निपटाया दोनों का झगड़ा
आखिरकार मकान मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया. मौके पर पहुंचे स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब पांच 5 फीट लंबे ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ लिया और कुत्ते को वहां भगाया. तब जाकर मकान मालिक और आस पड़ोस लोगों ने राहत की सांस ली. बाद में गोविंद शर्मा ने सांप को लाडपुरा के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.
.
Tags: Cobra snake, Dog, Dogi, Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 17:52 IST